उपराज्यपाल किरण बेदी के ख़िलाफ़ कांग्रेस ने खोला मोर्चा
कैच ब्यूरो
| Updated on: 8 July 2017, 15:24 IST

पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी के खिलाफ शनिवार को यहां राजभवन के बाहर कांग्रेस के सदस्यों ने प्रदर्शन किया. डीएमके, वीसीके और दो अन्य वामपंथी पार्टियों ने बेदी के कामकाज के तरीके के खिलाफ शनिवार को बंद का आह्वान किया था. प्रदर्शनकारी विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन सदस्यों के नामांकन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
प्रदर्शनकारियों ने तमिलनाडु की ओर जाने वाली कुछ सार्वजनिक परिवहन की बसों को भी नुकसान पहुंचाया. इस बीच, बेदी ने इस विरोध प्रदर्शन को अनावश्यक करार देते हुए कहा कि इससे करोड़ों के राजस्व का नुकसान होगा.