भूकंप के झटकों से हिला हिमाचल, लगातार दूसरे दिन आया भूकंप

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके राज्य के कांगड़ा जिले में महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई है.
भूकंप के झटके आस-पास के रिहायशी इलाकों में महसूस किए गए हैं. भूकंप की खबर से लोगों में अफरा-थफरी मच गई . लोग घरों से बाहर निकल आए. हालांकि भूकंप की तीव्रता कम थी, लिहाजा किसी तरह के नुकसान की अभी तक कोई खबर नहीं है
एएनआई की खबर के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में भूकंप के झटके दोपहर 1:42 पर महसूस किए गए हैं. झटकों की तीव्रता 3.8 मापी गई है. फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
Himachal Pradesh: Earthquake of magnitude 3.8 struck Kangra district at 1342 hours.
— ANI (@ANI) July 27, 2018
आपको बता दें कि इससे पहले भी हिमाचल के कांगड़ा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. बीते बुधवार को भी कांगड़ा में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. बुधवार की शाम 6 बजकर 52 मिनट व 12 सैकेंड पर झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.9 आंकी गई थी. झटकों का केद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था.
ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, डर से घरों से बाहर निकले लोग
First published: 27 July 2018, 14:54 IST