वीडियो: बेंगलुरु की सड़क पर झाग ही झाग

मानसून से पहले की बारिश ने बेंगलुरु के लोगों को गर्मी से राहत दी है. लेकिन वार्थूर झील के आस-पास रहने वाले लोगों को बारिश के बाद भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा. वार्थूर झील से अचानक झाग निकलकर सड़कों पर आने लगा.
जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु शहर की कई दूसरी झीलों की तरह वार्थूर झील में भी प्रदूषण की वजह से ये झाग बनता है. झील के किनारे बनाई गई बाउंड्री वॉल इस झाग से स्थानीय आबादी को महफूज रखती है, लेकिन पिछले हफ्ते हुई बारिश से झील का जल स्तर बढ़ा तो ये झाग बाउंड्री को लांघकर सड़कों पर आ गया.
#WATCH Karnataka: Varthur lake in Bengaluru spills toxic foam pic.twitter.com/WC5QcFrHq7
— ANI (@ANI_news) May 29, 2017
इसके चलते व्हाइटफील्ड मेन रोड पर आवाजाही करने वाले लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ा. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि झाग कैसे लगातार सड़क पर गिर रहा है. लोग झाग से बचने की कोशिश कर रहे हैं. झील से झाग निकलने के कारण वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
इस झाग से संपर्क कई तरह की बीमारियों को न्योता दे सकता है, लिहाजा सड़क पर लोग इससे बचते दिखे. फिर भी कई बाइक सवारों के हेलमेट में झाग घुस गया. झाग से निकलने वाली दुर्गंध ने लोगों का जीना और ज्यादा मुहाल कर दिया है.
First published: 29 May 2017, 14:07 IST