मध्य प्रदेश: काले जादू के आरोप में कुल्हाड़ी से महिला की हत्या

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के सिलवानी में कुल्हाड़ी मारकर एक महिला की हत्या कर दी गई है. महिला की उम्र 65 साल बताई जाती है, जो वारदात के वक़्त सो रही थीं. उन पर काला जादू करने का आरोप लगा है. पुलिस ने मुलज़िम मान सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
मध्य प्रदेश पुलिस के सूत्रों के मुताबिक मान सिंह ने सद्दे ख़ान की पत्नी उल्फ़त बी की हत्या कुल्हाड़ी से की. उल्फत बी घर के बाहर सो रही थीं कि तभी उनकी गर्दन पर वार किया गया. पुलिस सूत्रों का कहना है, "मान सिंह की चाची की पिछले साल मौत हो गई थी और मान सिंह का मानना है कि उनकी चाची उल्फत बी के कथित काले जादू का शिकार हो गई हैं."
इस वारदात की चश्मदीद उल्फत बी की बहू हमीदन बी हैं. उनकी ही शिकायत पर मान सिंह को गिरफ़्तार किया गया है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाक़ों में काले जादू के आरोप में हत्याएं कई बार हो चुकी हैं. उल्फत बी उसका नया शिकार बनी हैं.