मणिपुर के मुख्यमंत्री के बेटे अजय मिताई को पांच साल की सज़ा
कैच ब्यूरो
| Updated on: 29 May 2017, 15:41 IST

मणिपुर की एक ट्रायल कोर्ट ने राज्य के मुख्यंत्री एन बीरेन सिंह के बेटे अजय मिताई को पांच साल की सज़ा सुनाई है. अदालत ने अपने फैसले में उन्हें रोड रेज़ के मामले में दोषी पाया है. रोड रोज़ की यह घटना 2011 की है.
अजय मिताई को यह सज़ा गैर इरादतन हत्या के आरोप में दोष साबित होने पर सुनाई गई है. अदालत ने कहा है कि उन्हें पांच साल के लिए कारावास में बंद कर किया जाए. 2011 में अजय मिताई ने रोड रेज़ होने के बाद सामने वाले पर गोली चला दी थी.
मामला कुछ इस तरह था कि एक शख़्स अजय मिताई की गाड़ी को अपनी एसयूवी से आगे नहीं निकलने दे रहा था. इसपर अजय मिताई को गुस्सा आ गया और उन्होंने उस शख़्स पर गोली चला दी थी. इस वारदात में उस शख़्स की मौत हो गई थी.