मुम्बई: रेलवे यार्ड में खड़ी ट्रेन में लगी आग, बोगी जलकर राख

मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर आज दोपहर ट्रेन में आग लग गई. दरअसल यह ट्रेन स्टेशन के रेलवे यार्ड में खड़ी थी. तभी एक कोच से धुंआ निकलता देखा गया. देखते ही देखते कोच ने आग पकड़ ली और चारो तरफ धुंआ छा गया. हालांकि आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. वहीं आग में किसी के जानमाल की कोई हानी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें-गुजरात सरकार का नया नुस्खा, छात्रों को टायर पंचर बनाना सिखाकर बनाएगी आत्मनिर्भर
Mumbai: Fire broke out in a coach of a train parked at Chhatrapati Shivaji Terminus (CST) railway yard, fire being doused pic.twitter.com/fjtWgrRxte
— ANI (@ANI) May 29, 2018
बता दें कि अभी हाल ही में ग्वालियर के बिरला नगर स्टेशन के पास राजधानी एक्सप्रेस की 4 बोगी में आग लग गई थी. इसमें ट्रेन के 4 डिब्बे इसकी चपेट में आ गए थे. जिसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही ग्वालियर के सभी रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. इसके बाद आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, और फिर सभी यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित निकाला गया था.
First published: 29 May 2018, 16:49 IST