मुस्लिम युवक ने 500 साल पुराने हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार कर पेश की भाईचारे की मिसाल

देशभर में जहां कुछ लोग धर्म के नाम पर खून खराबा कर नफरत फैलाते हैं. तो कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो भाईचारे की मिशाल पेश करते हैं. अहमदाबाद में भी एक युवक ने भाईचारे की मिसाल पेश की है. इस युवक ने सैकड़ों साल पुराने एक हनुमान मंदिर का जोर्णोद्धार कर हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल पेश की.
ये भी पढ़ें- 'चांदनी' के निधन से सदमे में देश, पीएम मोदी ने जताया दुख
बता दें कि ये हनुमान मंदिर अहमदाबाद के मिर्जापुर इलाके की हनुमान गली में स्थित है. बताा जा रहा है कि यह मंदिर 500 साल पुराना है. पुराना होने की वजह से ही मंदिर की हालत बहुत ही जर्जर हो गई थी. मंदिर का भवन लगभग ढह चुका था.

किसी ने नहीं दिया ध्यान तो मुस्लिम युवक ने किया मंदिर का जीर्णोद्धार
इस मंदिर में श्रद्धालु पूजा करने तो आते लेकिन किसी ने इसके जीर्णोद्धार पर ध्यान नहीं दिया.मोईन मेमन नाम के एक युवक की नजर पड़ी तो उसने इसके जीर्णोद्धार का वीणा उठाया. इस हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार में मोईन को करीब 2 सप्ताह का समय लगा.
बता दें कि मोईन मेमन पेशे से बिल्डर हैं. वह जब भी मंदिर के रास्ते से गुजरते तो इसके बार में सोचा करते थे. एक दिन उन्होंने मंदिर में जाकर वहां का मुआयना किया और अगले ही दिन मंदिर के कायाकल्प का काम शुरू कर दिया.
First published: 25 February 2018, 12:48 IST