आंध्र प्रदेश में ट्रक और जीप की जोरदार टक्कर में 6 की मौत
कैच ब्यूरो
| Updated on: 5 May 2017, 12:08 IST

आंध्र प्रदेश के गुंटूर में भीषण सड़क हादसे की खबर है. यहां एक ट्रक और जीप के बीच जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें जीप में बैठे सभी 6 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा गुंटूर जिले के मेडीकोंडूर मंडल के बीमिनेनीवारीपालेंटो में हुआ, जब सुबह एक ट्रक और जीप में आमने-सामने की टक्कर हो गई.
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही है. मारे गए सभी लोग पुराने गुंटूर के रहने वाले बताये जा रहे हैं. मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिजनों को भी हदसे की खबर दे दी गई है.
First published: 5 May 2017, 12:08 ISTSix dead after collision between a jeep and a truck in Andhra Pradesh's Guntur
— ANI (@ANI_news) May 5, 2017