लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी को हार्ट अटैक, 'जागी रै, जुगराज रै तू, जी रै' गाकर मांगी सलामती की दुआ

उत्तराखंड के मशहूर लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी को बुधवार रात हार्ट अटैक आने के बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. हालांकि लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी की हालत में कुछ सुधार हो रहा है.
डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य के लिए अगले 48 घंटे बहुत ही अहम बताएं हैं. अस्पताल की ओर से मिली जानकारी के अनुसार आज जांच के बाद उनकी बाई पास सर्जरी पर फैसला लिया जा सकता है. फिलहाल नेगी जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं. मैक्स अस्पताल के बाहर प्रशंसकों का तांता लगा है और यहां सब हाथ उठाकर उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं. लोग उनके ही द्वारा गाए एक गीत जी रै, जागी रै, जुगराज रै तू...जी रै (जीता रह, तरक्की करता रह, सही सलामत रह...जीता रह) के जरिये उनके जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं.
सीएमआई अस्पताल चेयरमैन डा.आरके जैन ने बताया कि लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी को दोपहर बाद पौने तीन बजे अस्पताल लाया गया. डा.जैन ने बताया कार्डिक स्पेशलिष्ट डॉक्टर की निगरानी में तीन सदस्यीय टीम उनका इलाज कर रही है. देर शाम अस्पताल में उनकी एनजियोग्राफी की गई, जिसमें हार्ट अटैक की पुष्टि होने पर उन्हें सीसीयू(कार्डिक केयर यूनिट) में वैंटिलेटर पर रखा गया है.
लोकगायक नेगी के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना पर उन्हें देखने पूर्व सीएम हरीश रावत, केदारनाथ के विधायक मनोज रावत के साथ ही लोक गायक प्रीतम भरतवाण भी पहुंच गए. अस्पताल में उन्होंने नेगी के स्वास्थ्य की जानकारी ली.