वेदांता के कॉपर स्टरलाइट में निर्माण पर मद्रास हाईकोर्ट ने लगाई रोक

मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै बेंच ने बुधवार को स्टरलाइट कॉपर के तुतीकोरिन संयंत्र में विस्तार को लेकर चल रहे निर्माण कार्य पर में रोक लगा दी है. एक दिन पहले वेदांत की स्टरलाइट कॉपर इकाई के खिलाफ विरोध तुतीकोरिन में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 40 अन्य घायल हो गए थे. कंपनी इस संयंत्र का विस्तार कर यहां 25 अरब रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है और उसका कहना है कि इससे प्लांट की क्षमता प्रति वर्ष 800,000 टन हो जाएगी जो मौजूदा उत्पादन से दोगुनी होगी.
प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि संयंत्र अपने कर्मचारियों को नुकसान पहुंचा रहा है. इस पर कमल हसन ट्वीट करते हुए कहा कि ''हमें पता होना चाहिए कि इस फायरिंग का आदेश किसने किया था. यह मैं नहीं बल्कि पीड़ितों की मांग कर रहा हूं. केवल मुआवजे की घोषणा करना एक समाधान नहीं है. यह उद्योग बंद होना चाहिए और यही लोगों की मांग है''
We must know who ordered this firing. It is not me but the victims who are demanding this. Merely announcing compensation isn't a solution. This industry must be shut & this is what people demand: Kamal Haasan after meeting people who were injured in #SterliteProtest yesterday pic.twitter.com/43mntezXxH
— ANI (@ANI) May 23, 2018
इस बीच तमिलनाडु ने सीपीआई ने भी इसके खिलाफ प्रदर्शन किया.इस संयंत्र के बंद होने के दौरान तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अप्रैल में स्मेल्टर संचालित करने के लिए वेदांता के लाइसेंस को खारिज कर दिया था और कहा कि कंपनी ने स्थानीय पर्यावरण कानूनों का पालन नहीं किया. स्टरलाइट ने इस कदम को चुनौती दी है. अब इस मामले में 6 जून को अगली सुनवाई स्थगित कर दी गई है. स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि कंपनी ने कॉपर गलाने के बाद इसे नदी में बहा दिया और इसकी रिपोर्ट जारी नहीं की.
ये भी पढ़ें : देश के सबसे बड़े कॉपर एक्सपोर्ट करने वाले प्लांट का क्यों हो रहा है इतना विरोध ?
First published: 23 May 2018, 13:34 ISTCPI(M) hold protest in Coimbatore against death of 11 people in Anti-Sterlite protest in #Thoothukudi yesterday #TamilNadu pic.twitter.com/gKeDUm67s5
— ANI (@ANI) May 23, 2018