यूपी चुनाव 2017: बसपा ने जारी की 100 उम्मीदवारों की सूची, 36 मुस्लिमों को टिकट

बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 100 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इसमें 36 मुस्लिम और 17 एससी वर्ग के उम्मीदवार हैं. यह सूची पश्चिमी यूपी के 20 जिलों के लिए जारी की गई है.
इनमें 36 मुस्लिम और 17 एससी उम्मीदवार शामिल हैं. ये सूची पहले और दूसरे चरण के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटों के लिए जारी की गई है.
बसपा की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक पार्टी मुखिया मायावती ने इन प्रत्याशियों के नाम घोषित करते हुए कहा है कि बाकी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की सूची भी जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी.
Bahujan Samaj Party (BSP) releases first list of 100 candidates for upcoming #UPpolls
— ANI UP (@ANINewsUP) January 5, 2017
मायावती ने पिछले मंगलवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस में बताया था कि बसपा ने प्रदेश विधानसभा की सभी 403 सीटों पर प्रत्याशी तय कर लिये हैं. उनमें से 87 टिकट दलितों को, 97 टिकट मुसलमानों को और 106 सीटें अन्य पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवारों को दी गयी हैं.
उन्होंने कहा था कि बाकी 113 सीटों पर अगड़ी जातियों को टिकट दिये गये हैं. इनमें ब्राह्मणों को 66, क्षत्रियों को 36, कायस्थ, वैश्य और सिख बिरादरी के 11 लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है.
मायावती ने कहा था कि विपक्षी दलों के लोग बसपा पर जातिवादी पार्टी होने का आरोप लगाते हैं, लेकिन पार्टी ने समाज के सभी वर्गों के लोगों को टिकट देकर साबित किया है कि वह जातिवादी बिल्कुल भी नहीं है.
गौरतलब है कि बुधवार (4 जनवरी) को निर्वाचन आयोग ने देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की थी. उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 403 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होंगे.पहले चरण का मतदान 11 फरवरी, दूसरे चरण का 15 फरवरी, तीसरे चरण का 19 फरवरी, चौथे चरण का 23 फरवरी, पांचवें चरण का 27 फरवरी, छठे चरण का चार मार्च को और सातवें व अंतिम चरण का मतदान आठ मार्च को होगा जबकि मतगणना 11 मार्च को होगी.







