मोदी के गूगल पर राहुल की गुगली, जानिए 'यूपी के लड़कों' के जनता से 10 वादे

यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने लखनऊ में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान दोनों ने सपा-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने की सूरत में 10 प्राथमिकताओं का साझा घोषणापत्र जारी किया.
दोनों नेताओं की यह दूसरी साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस है. 'प्रगति के दस कदम प्रतिबद्ध हैं हम' इस थीम के आधार पर लखनऊ के होटल ताज में दोनों ने साझा पत्र जारी किया.
अखिलेश ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, "कुछ लोग गठबंधन से डर गए हैं.आज चुनाव के लिए मतदान हो रहा है साइकिल और हाथ को सबसे ज्यादा वोट मिलेगा, हम आगे रहेंगे. ये हमारी सरकार है. हम चाहते हैं कि यूपी में युवाओं की सरकार आये, ये 10 प्वाइंट्स विकास की नींव होंगे." एक नजर दस वादों पर:

'प्रगति के दस कदम प्रतिबद्ध हैं हम'
- युवाओं को फ्री स्मार्ट फोन और 20 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण से रोज़गार की गारंटी.
- किसानों को क़र्ज़ से राहत, सस्ती बिजली और फसलों के उचित दाम.
- एक करोड़ ग़रीब परिवारों को 1000 रुपये मासिक पेंशन और शहरी गरीबों को 10 रुपये में दिन का भोेजन.
- महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फीसदी और पंचायत व स्थानीय चुनावों में 50 फीसदी आरक्षण.
- 5 साल में हर गांव तक बिजली, पानी और सड़क.
- कक्षा 9 से 12वीं की सभी छात्राओं और मेधावी छात्रों को मुफ्त साइकिल.
- दलित एवं पिछड़े वर्ग के 10 लाख से ज़्यादा ग़रीब परिवारों को मुफ़्त आवास.
- प्रदेश के सभी जिलों को जोड़ती 4 लेन सड़क और 6 प्रमुख शहरों में मेट्रो.
- लाभपरक योजनाओं में अल्पसंख्यक और पिछड़ों को जनसंख्या के अनुपात में हिस्सेदारी.
- तेज़ और असरदार कार्रवाई के लिए पुलिस का मॉडर्नाइजेशन और UP-100 का योजनाबद्ध विस्तार.
गूगल वाले बयान पर पलटवार
राहुल ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी के गूगल और रेनकोट वाले बयान पर हमला बोला. राहुल गांधी ने पीएम मोदी को गूगल सर्च करने की नसीहत देते हुए कहा, "मोदी जी को गूगल सर्च करना अच्छा लगता है. गूगल पर सबकी जन्मपत्री है. पीएम को बाथरूम में झांकना अच्छा लगता है."
दरअसल पीएम मोदी ने शुक्रवार को चुनावी सभा में राहुल पर तंज कसते हुए कहा था कि कांग्रेस के एक नेता हैं, जिनके बारे में अगर आप गूगल सर्च करेंगे तो सबसे ज्यादा चुटकुले मिलेंगे. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी की नीति ध्यान भटकाने की है और वह हर मोर्चे पर 100 फीसदी नाकाम हैं.
'दो कुनबों नहीं दो युवाओं का गठबंधन'
अखिलेश ने इस दौरान पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, "यह दो कुनबों का नहीं दो युवाओं का गठबंधन है. बीजेपी दो युवाओं से डर रही है कि नई सोच के लोग आ गए, क्योंकि वो बनावटी इंटरनेट लगाते हैं, बनावटी चीजें चाहते हैं."
राहुल गांधी ने सपा-कांग्रेस गठबंधन में तालमेल की कमी की बात से इनकार किया. राहुल से जब अमेठी-रायबरेली की सीटों पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "गठबंधन में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं का सहयोग मिल रहा है. छह-सात सीटों पर बात चल रही है. हकीकत यह है कि हम 99 फीसदी सीटों पर पूरी मजबूती से एक साथ लड़ रहे हैं." यूपी में गठबंधन के तहत सपा 298 और कांग्रेस 105 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
First published: 11 February 2017, 11:34 ISTCoordination is there in this alliance; Reality is that we're solidly fighting together for 99% of seats: Rahul Gandhi pic.twitter.com/Nq0rfGk5ex
— ANI UP (@ANINewsUP) February 11, 2017