यूपी चुनाव: दूसरे चरण में 67 सीटों पर 65 फीसदी से ज़्यादा वोटिंग

यूपी में दूसरे चरण का चुनाव संपन्न हो गया है. 11 जिलों की 67 सीटों पर 65 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है. इसके साथ ही 720 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ. दोपहर तीन बजे तक 54.27 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी. वहीं एक बजे तक 42.05 फीसदी मतदान हुआ था. 11 फरवरी को पहले चरण में 73 सीटों पर हुए चुनाव में 64.2 फीसदी वोटिंग हुई थी.
सहारनपुर जिले में सबसे ज्यादा 73 फीसदी मतदान हुआ है. सुबह 11 बजे तक 67 सीटों पर 24.14 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी. दोपहर होते-होते पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगने लगीं.
शाम 5 बजे तक का आंकड़ा
बरेली- 62.17 फीसदी
शाहजहांपुर- 65 फीसदी
लखीमपुर खीरी- 68.51 फीसदी
पीलीभीत- 65.62 फीसदी
बदायूं- 61 फीसदी
सुबह 9 बजे तक 10.75 फीसदी मतदान दर्ज हुआ था. पिछले चुनाव में इन 67 सीटों में से 34 पर सपा, 18 पर बसपा, 10 पर बीजेपी और 3 पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी.
16.52 करोड़ कैश जब्त
चुनाव आयोग के मुताबिक दूसरे चरण के निर्वाचन क्षेत्रों में 16.52 करोड़ कैश, 3.29 लाख लीटर शराब, 19 किलो सोना और 1.16 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त हुई है.
इस दौर में कुल 2.28 करोड़ वोटरों में से 1 करोड़ 4 लाख महिलाएं शामिल हैं. इस चरण में आज़म ख़ान, जितिन प्रसाद, सुरेश खन्ना, इमरान मसूद जैसे सियासी दिग्गजों की साख दांव पर है. ज्यादातर सीटों पर सपा-कांग्रेस गठबंधन, बसपा और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है.
दूसरे चरण के चुनाव में यूपी की मुरादाबाद शहर सीट पर सबसे ज्यादा मतदाता हैं. महिला मतदाताओं के लिहाज से भी ये विधानसभा सीट अव्वल है. वहीं बिजनौर जिले की धामपुर विधानसभा सीट पर वोटर की संख्या सबसे कम है और यहीं पर सबसे कम महिला वोटर हैं.
#UttarPradesh: Former Union Min Jitin Prasada casts his vote at polling booth no. 162 at Shahjahanpur, Dr. Sudama Prasad Bal Vidya Mandir pic.twitter.com/XNrmtAnWx0
— ANI UP (@ANINewsUP) February 15, 2017
#UttarPradesh: MoS Finance Santosh Gangwar casts his vote at polling booth no. 60 in Bareilly with wife Saubhagya Gangwar pic.twitter.com/TIRZqe9Ikb
— ANI UP (@ANINewsUP) February 15, 2017
#UttarPradesh: Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi standing in queue to cast his vote at polling booth no. 303 in Rampur. #uppolls pic.twitter.com/HABUxNihoW
— ANI UP (@ANINewsUP) February 15, 2017
#UttarPradesh: Urdu poet Wasim Barelvi casts his vote at polling booth no. 24 in Bareilly with his wife pic.twitter.com/8oPU1mAIf6
— ANI UP (@ANINewsUP) February 15, 2017
इन 67 सीटों पर चुनाव
1. सहारनपुरः बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर मनिहारन, गंगोह
2. बिजनौरः नजीबाबाद, नगीना, बढ़ापुर, धामपुर, नहटौर, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर
3. मुरादाबादः कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद देहात, मुरादाबाद शहर, कुंदरकी, बिलारी
4. संभलः चंदौसी, असमौली, संभल, गुन्नौर
5. रामपुरः स्वार, चमरौआ, बिलासपुर, रामपुर मिलक
6. बरेलीः बहेड़ी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर, बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली छावनी, आंवला
7. अमरोहाः धनौरा, नौगांव सादात, अमरोहा, हसनपुर
8. पीलीभीतः पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर, बीसलपुर
9. लखीमपुर खीरीः पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथ, श्रीनगर, धौरहरा, लखीमपुर, कास्ता, मोहम्मदी
10. शाहजहांपुरः कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुआयां, शाहजहांपुर, ददरौला
11. बदायूं: बिसौली, सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखूपुर, दातागंज
First published: 16 February 2017, 9:33 IST#UPPolls 2nd phase: 115-year-old Zurriyat Hussain Kazmi, maternal grandfather of Union Min Mukhtar Abbas Naqvi, casts his vote in Bareilly. pic.twitter.com/AJ5Ys32lW2
— ANI UP (@ANINewsUP) February 15, 2017