यूपी में फिर हुआ रेल हादसा, मथुरा में ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतरे

उत्तर प्रदेश में ट्रेन हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. बुधवार को यूपी में एक फिर एक रेल हादसा हुआ. मथुरा में अचनेरा-मथुरा मार्ग पर एक मालगाड़ी गुजर रही थी. इसी दौरान उसके तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि गनीमत रही कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
#Visuals Mathura: 3 coaches of a goods train derailed on Achhnera- Mathura rail route. No casualties reported. pic.twitter.com/h291nEknvc
— ANI UP (@ANINewsUP) October 4, 2017
मथुरा जिले के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी आईएनएस को बताया कि इस मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया है और अन्य ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया जा रहा है. रेल अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के पटरी से उतरने के कारणों की जांच की जा रही है और अगर किसी को दोषी पाया जाता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में भारत समेत यूपी में बड़े ट्रेन हादसे हुए हैं. 19 अगस्त 2017 को मुजफ्फरनगर में उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी. इसमें 23 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा मथुरा के पास आगरा में ही 23 सितंबर को एक पैसेंजर भी पटरी से उतर गई थी. इस हादसे में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था.
गौर करने वाली बात ये है कि सुरेश प्रभु की जगह पीएम मोदी ने पीयूष गोयल को नया रेल मंत्री बनाया है. पर उनके आने के बाद ही हादसों में कोई लगाम नहीं लग रहा है. पिछले शुक्रवार को मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 22 लोगों की मौत हो गई थी.
First published: 4 October 2017, 11:06 IST