सीएम योगी ने पुलिस फोर्स में किया बड़ा फेरबदल, 6 आईपीएस का तबादला

उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध की ख़बरों के बीच आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने शुक्रवार को अपने पुलिस बल में फेरबदल किया है. इस कड़ी में छह आईपीएस अधिकारियों सहित एक प्रभारी को स्थानांतरित कर दिया गया है. 1989-कैडर के आईपीएस अधिकारी पी.वी. रामशास्त्री को नया एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर नियुक्त किया गया है.
इससे पहले 54 वर्षीय रामशास्त्री वाराणसी क्षेत्र के एडीजी के रूप में कार्य कर रहे थे. वह एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर, आनंद कुमार की जगह लेंगे, जिन्हे अब यू.पी. जेल प्रशासन और सुधार सेवा आईजी के रूप में तैनात कर दिया गया है. कुमार राज्य के कानून और व्यवस्था के लंबे प्रभारी थे, जून 2017 से आदित्यनाथ सरकार के सत्ता में आने के कुछ महीने बाद, उन्होंने यह पद संभाला था.
आईजी जेल के पद पर रहे चंद्र प्रकाश को एडीजी रूल्स और मैनुअल के रूप में स्थानांतरित किया गया है. ब्रज भूषण एडीजी सर्विलांस, रामशास्त्री की जगह लेंगे. जबकि दीपेश जुनेजा को एडीजी पुलिस भर्ती और पदोन्नति बोर्ड के पद से एडीजी, सुरक्षा में स्थानांतरित किया गया है.
यूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव की गोली मारकर हत्या, साथी वकील ने उतारा मौत के घाट
First published: 14 June 2019, 15:08 IST