कोरोना वायरस : यूपी में मरीजों की संख्या 100 के पार, जानिए किस जिले में कितने मरीज

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस (coronavirus) पॉजिटिव मामलों की संख्या 100 के पार चली गई है. पांच और लोगों को आज बरेली में COVID-19 पॉजिटिव पाया गया है. नोएडा में काम करने वाले एक युवक के परिवार के 6 सदस्यों के सैंपल इससे पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि राज्य में पॉजिटि मामलों की संख्या अब 101 है. सोमवार को नोएडा में एक ही कारखाने में काम करने वाले 31 लोगों को पॉजिटिव पाया गया था जबकि मेरठ में छह नए मामले दर्ज किए गए है. नोएडा में बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को नोएडा का दौरा किया.
किस जिले में कितने मरीज
गौतम बुद्ध नगर- 38
मेरठ- 19
आगरा- 11
लखनऊ- 9
गाजियाबाद- 7
बरेली- 6
पीलीभीत- 2
वाराणसी- 2
लखीमपुर-खीरी- 1
कानपुर-1
मुरादाबाद- 1
शामली-1
जौनपुर- 1
बागपत - 1
बुलंदशहर - 1
योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार ने निजी अस्पतालों और क्लीनिकों को राज्य भर में फिर से खोलने की अनुमति दी है. लॉक डाउन के बाद बाद पिछले सप्ताह अधिकांश निजी चिकित्सा सुविधाएं बंद हो गई थीं. निजी चिकित्सा सुविधाओं को खोलने का उद्देश्य सरकारी अस्पतालों पर दबाव को कम करना है.
Coronavirus: रेनकोट और बाइक हेलमेट पहनकर इलाज करने को मजबूर हैं डॉक्टर- रिपोर्ट
First published: 31 March 2020, 16:09 IST