यूपी: लखीमपुर खीरी में ट्रक ने आग ताप रहे सात लोगों को कुचला, चार की मौत
कैच ब्यूरो
| Updated on: 11 February 2017, 5:45 IST

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में कल रात आग ताप रहे सात लोगों को ट्रक ने कुचल दिया जिससे चार लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गये.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रात करीब दस बजे महाराजनगर लौधनपुरवा मोहल्ले में सड़क किनारे कुछ लोग ठण्ड से बचने के लिए आग ताप रहे थे. इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन लोगों को रौंद दिया जिससे चार लोगों की मृत्यु हो गई और तीन घायल हो गये. गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना के बाद लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंचे. हादसे पर गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया. हादसे के बाद चालक फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.