लखनऊ: योग के दौरान हुई बारिश से 22 बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती
कैच ब्यूरो
| Updated on: 21 June 2017, 16:34 IST

देश-दुनिया में जहां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्साह देखते बन रहा है, वहीं लखनऊ में कुछ बच्चों को योग के दौरान हुई बारिश बीमार कर गई है. सभी बच्चों को लोक बंधु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. डॉक्टर सभी की बारीक़ी से निगरानी कर रहे हैं. हालांकि सभी की हालत ख़तरे के बाहर है.
लखनऊ में तकरीबन 55 हज़ार लोगों ने एक साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाईक समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. मगर योग के दौरान ही बारिश शुरू हो गई और इसे रोकने की बजाय जारी रखा गया.
पीएम समेत हर कोई बारिश में योग करता रहा. इनमें बच्चे भी शामिल थे, जो योग करने के कारण भीग गए. इसके बाद 22 बच्चों की तबीयत अचानक ख़राब होने लगी और सभी को अस्पताल ले जाना पड़ा.