रोक के बावजूद राहुल गांधी सहारनपुर के लिए रवाना, प्रशासन मुस्तैद

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को जातीय हिंसा से झुलस रहे सहारनपुर के शब्बीरपुर गांव का दौरा करने के लिए दिल्ली से निकल चुके हैं.
हालांकि, प्रशासन ने राहुल गांधी के कार्यक्रम को खारिज करते हुए उन्हें यहां आने की इजाजत नहीं दी है. इसके बावजूद राहुल गांधी सहारनपुर जा रहे हैं.
Rahul Gandhi leaves for Saharanpur from his residence in Delhi pic.twitter.com/2k29EmaDUE
— ANI UP (@ANINewsUP) May 27, 2017
सड़क मार्ग से रवाना
शब्बीरपुर में हेलीकॉप्टर के लैंडिंग की मनाही के चलते राहुल दिल्ली से सड़क मार्ग के जरिए वहां जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सहारनपुर जिला प्रशासन राहुल गांधी को जिले की सीमा से बाहर ही रोकने का इंतजाम कर रहा है.
गौरतलब है कि महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर 5 मई को निकाली जा रही शोभायात्रा को लेकर शब्बीरपुर में जातीय संघर्ष हो गया था. इसके बाद शुरू हुई सियासत के बाद बसपा प्रमुख मायावती के अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर, पीएल पुनिया और रालोद के महासचिव जयंत चौधरी भी पहुंचे थे.
माया के दौरे के बाद हिंसा
23 मई को बसपा सुप्रीमो मायावती ने सभा की थी. जहां से लौटते वक्त लोगों पर जानलेवा हमला किया गया था और इसमें एक युवक की मौत हो गई थी. इसके बाद शासन ने शब्बीरपुर में किसी भी बाहरी व्यक्ति के जाने पर रोक लगा दी है.
शुक्रवार को कांग्रेसियों ने अचानक जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यक्रम की अनुमति मांगी तो प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मच गया. हालांकि प्रशासन ने सहारनपुर दौरे की अनुमति को खारिज कर दिया है. बावजूद इसके कांग्रेसियों का दावा है कि हर हाल में राहुल गांधी सहारनपुर आएंगे.
First published: 27 May 2017, 11:24 IST