यूपी: लखनऊ में 7.5 करोड़ रुपये के नोटों के साथ युवक गिरफ्तार
कैच ब्यूरो
| Updated on: 7 May 2017, 11:09 IST

लखनऊ पुलिस ने शनिवार को डालीगंज रेलवे क्रासिंग पर एक इनोवा गाड़ी में साढ़े सात करोड़ रुपये लेकर जा रहे एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचित किया, क्योंकि इन रुपए के बारे में वैध कागज मौजूद नहीं थे. आयकर अधिकारी भी इस व्यक्ति से पूछताछ कर रहे हैं. इस मामले में ट्रांस गोमती के एसपी दुर्गेश कुमार ने बताया कि दोपहर को नियमित जांच के दौरान डालीगंज रेलवे क्रासिंग पर एक इनोवा कार को रोका गया.
जब कार की जांच की गई तो उसमें चार पैक बड़े गत्ते मिले. जब गत्तों को खोला गया तो उसमें से दो हजार और पांच सौ के नए नोटों की गड्डियां मिली.