यूपी: एटा में सड़क हादसा, 14 की मौत, 28 घायल
कैच ब्यूरो
| Updated on: 5 May 2017, 10:00 IST

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में आज सुबह हुए एक सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 28 लोगों के घायल होने की सूचना है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत कार्य चल रहा है.
खबरों के मुताबिक घायलों में कई की हालत नाजुक बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को आगरा रेफर कर दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि हादसा जलेसर थाना इलाके में सराय नीम क्षेत्र के पास हुआ है.
बताया जा रहे हैं कि सभी लोग मिनी ट्रक में सवार होकर तिलक चढ़ाकर जलेसर लौट रहे थे. चश्मदीदों के मुताबिक यह हादसा ड्राइवर के नींद आने की वजह से हुआ है. दुर्घटना के वक्त मिनी ट्रक में 38 लोग सवार थे.