दर्दनाकः आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा, 6 छात्रों की बस से कुचलकर मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के पास एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर है. सोमवार की सुबह कन्नौज में एक बस ने 9 छात्रों को कुचल दिया, जिसमें से 6 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 छात्र बुरी तरह से घायल हो गए.
इस बस हादसे में घायल 3 छात्रों को अस्पताल में भेज दिया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल इसके बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इस हादसे का शिकार हुए 9 छात्रों में से 6 छात्रों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. आगे की जानकारी जल्द अपटेड होगी.
Nine students run over by a bus on Agra-Lucknow Expressway near Kannauj. Six dead, three admitted to hospital in critical condition.
— ANI UP (@ANINewsUP) June 11, 2018
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए इस हादसे में मारे गए 6 छात्रों के परिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2-2 लाख रुपये और इस हादसे में घायल छात्रों के परिवार को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.
First published: 11 June 2018, 9:08 ISTCM Yogi Adityanath announces Rs 2 lakhs each for the kin of those killed in the bus accident in Kannauj. Rs 50,000 each for those injured
— ANI UP (@ANINewsUP) June 11, 2018