मां से गुस्सा होकर हाथी के बच्चे ने किया कुछ ऐसा, वीडियो देखकर हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे आप

हाथी (Elepahant) बहुत समझदार जानवर (Wise Animal) होते हैं. लेकिन उनका गुस्सा (Anger) किसी दूसरे जानवर (Animal) से कहीं ज्यादा होता है. जब उन्हें गुस्सा आता है तो वह सामने आने वाली हर चीज को तोड़फोड़ कर नष्ट कर देते हैं. बड़े हाथियों (Elephants) को नहीं बल्कि हाथी के बच्चों को भी गुस्सा आता है. ऐसा ही एक वीडियो (Viral Video) हमें सोशल मीडिया (Social Media) में देखने को मिला. जिसमें हाथी का एक बच्चा अपनी मां से गुस्सा होने के बाद जो करता है वह देखकर आप हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे.
इस वीडियो को कनिमोझी नाम की एक ट्विटर यूजर (Twitter User) ने अपने अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, कुछ बच्चे विशेष रूप से शरारती होते हैं. वे तब तक तांडव मचाते हैं जब तक कि उन पर ध्यान न दिया जाए. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी का एक बच्चा किसी जंगल एक रास्ते पर आ जाता है. रास्ते पर बहुत रेत पड़ा हुआ है. बच्चा इतना गुस्से में है कि रास्ता पार कर झाड़ियों में घुस जाता है और झाड़ियों में घुसकर लोट पोट होने लगता है.
उसके बाद वह झाड़ियों से लोटते-लोटते रास्ते में निकल आता है और उसके बाद रेत में लोट मारने लगता है. वह कई बार अपनी पीठ को जमीन पर रगड़ने लगता है. तभी बच्चे की मां दूसरी ओर से आते हुए दिखाई देती है. लेकिन वह जानती है कि अगर वह अपने बच्चे से कुछ कहेगी तो वह रिएक्शन जरूर देगा, लेकिन मां बच्चे को देखकर इग्नोर कर देती है और आगे बढ़ जाती है. मां द्वारा खुद को इग्नोर करने से बच्चा और गुस्सा हो जाता है. उसके बाद बच्चा रेत में लोटने लगता है.
Some kids are adorably mischievous. They will keep throwing tantrum till they are ignored. @Gannuuprem @RMCpost pic.twitter.com/vhsDLQQYye
— Kanimozhi (@kanimozhi) February 18, 2021
OMG! कैटवॉक करते-करते लड़खड़ाकर गिरे मॉडल की दर्दनाक मौत, फिर भी चीयर अप करते रहे लोग
थोड़ी देर में उसका पिता भी वहां आ जाता है और वह भी बच्चे को इग्नोर कर आगे बढ़ जाता है. उसके बाद बच्चा हताश होकर अपने मां-बाप के पीछे चलने लगता है. इस वीडियो को 18 फरवरी को शेयर किया गया था. जिसे अब तक 1600 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके अलावा इस वीडियो को 124 लाइक्स और 28 रिट्वीट मिल चुके हैं. वहीं कई यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट्स भी किए हैं.
अजब: दुनिया की ऐसी अनोखी चट्टान, देती है अंडे, वैज्ञानिक भी नहीं जान पाए इसका रहस्य
First published: 19 February 2021, 19:58 IST