समुद्र किनारे महिला को मिली 'डेड बॉडी' जैसी चीज, पुलिस भी देखकर रह गई दंग

अमेरिका के फ्लोरिडा में समुद्र किनारे एक महिला को डेड बॉडी दिखाई दी. समुद्र किनारे डेड बॉडी देखकर महिला की चीख निकल गई. लेकिन महिला ने खुद को संभाला और मदद के लिए पुलिस को इसकी जानकारी दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वह ये देखकर हैरान रह गई कि महिला ने जिसे डेड बॉडी समझा था असल में वह कुछ और चीज थी. डेड बॉडी जैसी इस चीज की कुछ तस्वीरें इनदिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं. यकीनन पहले तो आपको भी हैरान होगी कि ये डेड बॉडी है लेकिन ये डेड बॉडी नहीं है.
इन तस्वीरों को फेसबुक पर Ocean Hour नाम के पेज ने शेयर किया है. तस्वीरें देखकर आपको भी लगेगा कि यह सच में डेड बॉडी है. लेकिन यह कुछ और ही निकला. समूह पर साझा की गई पोस्ट फ्लोरिडा (Florida) में पेरिडो की बीच (Perdido Key Beach) की है. जो उनके एक वॉलंटियर के साथ घटी एक घटना की हैं. तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन ओसियन ऑवर ने लिखा, 'वेलेंटियर कैथलीन पेरिडो की बीच के इंटरकोस्टल साइड पर टहल रही थी. उसको वहां एक डेड बॉडी प्रतीत हुई. दूसरे विजिटर ने पुलिस को बुलाने के लिए 911 पर कॉल कर दिया.'
बिना मास्क सामान देने से किया मना तो युवती ने उठाया ये कदम, वीडियो में देखें लड़की की हरकत
उसके बाद पता चला, 'डेड बॉडी' वास्तव में एक पुतला था, जिसके ऊपर बहुत सारा समुद्री कचरा इकट्ठा हो गया था. तस्वीरें देखकर आप भी भयभीत हो जाएंगे. 16 नवंबर को शेयर की गई इन तस्वीरों को अब तक 3300 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. साथ ही 2500 से ज्यादा प्रतिक्रिया इन तस्वीरों पर मिल चुकी हैं.
इस महिला की साड़ी को देखकर लोटपोट हो गए लोग, वीडियो में देखें अनोखा स्टाइल
भीख मांग रहे दिव्यांग को देखकर इस युवक का पसीजा कलेजा, वीडियो में देखें कैसे की अनोखी मदद
यूजर्स ने इन तस्वीरों पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इसे देखकर मैं भी डर गया. पता नहीं लड़की का क्या हुआ होगा.' वहीं दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, 'मैं इसे घर ले जाना पसंद करूंगा. हैलोवीन डेकोरेशन के लिए.'
अपनी BMW कार से कूढ़ा ढो रहा रांची का ये युवक, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
First published: 25 November 2020, 11:59 IST