हाथी के बच्चे ने पानी के बीच में खेली फुटबॉल, वीडियो में देखें नन्हे गजराज की शैतानी

पानी को देखते ही हाथी (Elephant) उसमें कूद पड़ते हैं और जमकर मस्ती करते हैं. हाथी ही नहीं बल्कि उनके बच्चे भी पानी में मस्ती करने से पीछे नहीं हटते. ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें हाथी का एक बच्चा (Baby Elephant) पानी में फुटबॉल (Football) खेलता नजर आ रहा है. इस वीडियो (Video) को सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो को हार्दिक भवसार (Hardik Bhavsar) नाम के एक यूजर ने शेयर किया है.
इस वीडियो (Video) को देखते हुए हार्दिक ने लिखा, यह बहुत ही प्यारा है. इस वीडियो को गन्नूप्रेम नाम के एक ट्विटर अकाउंट से रिट्वीट किया गया है इस ट्विटर अकाउंट से हाथियों के तमाम वीडियो आए दिन शेयर किए जाते हैं. वायरल (Viral Video) हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी स्थान पर एक गड्ढे में पानी भरा हुआ है. इसी पानी में हाथी का एक बच्चा भी मस्ती कर रहे हैं. उसके पास सफेद और काले रंग की एक फुटबॉल है.
हाथी का बच्चा इसी फुटबॉल के साथ पानी में मस्ती कर रहे हैं. वह किसी खिलाड़ी की तरह फुटबॉल को अपने पैर से किक करता है तो कभी अपनी सूंड़ से फुटबॉल को तेजी से मारता है और फुटबॉल दूर चली जाता ही उसके बाद हाथी का बच्चा फिर से फुटबॉल के पास पहुंच जाता है और फिर से किक मारता है.
That’s is adorable #JayGajanan ❤️ pic.twitter.com/6bnOwfqvnS
— 𝑯𝒂𝒓𝒅𝒊𝒌 𝑩𝒉𝒂𝒗𝒔𝒂𝒓 (@Bittu_Tufani) January 13, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी का बच्चा फुटबॉल को किक मारने से पहले वह दूर जाता है और उसके बाद तेजी से भागता हुआ फुटबॉल के पास आता है तेजी से किक मारता है. इस वीडियो को 13 जनवरी को शेयर किया गया था. जिसे अब तक 6100 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके साथ ही इस वीडियो को 908 लाइक्स और 219 रिट्वीट मिल चुके हैं. वहीं तमाम यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी हैं.
बत्तख के साथ मस्ती कर रहा था कुत्ते का पिल्ला, वीडियो में देखें फिर हुआ क्या
First published: 14 January 2021, 12:24 IST