पेड़ पर लगे फल देखकर हाथी के बच्चे के मुंह में आ गया पानी, वीडियो में देखें कैसे की फलों की चोरी

जंगल का जीवन (Life of Jungle) बेहद अद्भुत होता है. यहां आपके कदम कदम पर अनोखे नजारे देखने को मिल जाएंगे. विभिन्न तरह के जानवर (Animals) आपको अटखेलियां करते दिखेंगे तो कोई अपने परिवार के साथ मस्ती करता. सोशल मीडिया (Social Media) में एक वीडियो (Video) हमें दिखाई दिया. जिसमें हाथी का एक बच्चा (Baby Elephant) दिखाई दे रहा है जो एक पेड़ से फल (Fruits) तोड़ने की कोशिश कर रहा है.
वीडियो को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी जंगल में हाथी का एक बच्चा घूम रहा था. तभी उसकी नजर एक पेड़ पर पड़ जाती है जिस पर कुछ फल लगे हुए हैं. फलों को देखकर उसके मुंह में पानी आ जाता है और वह उसे तोड़ना शुरु कर देता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पेड़ पर फल बहुत ऊंचाई पर लगे हुए हैं. जिन्हें तोड़ने के लिए वह पहले अपने आगे वाले दो पैरों को पेड़ पर रखता है और फल तोड़ने लगता है.
कुछ ही देर में कुछ फल तोड़ भी लेता है और उसके बाद आराम से उन्हें खाने लगता है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी जगदीश बकान (Jagdish Bakan) ने अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) से शेयर किया है. इस विडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, देखो मैं कितना ऊंचा जा सकता हूँ! बचपन में क्या क्या आपने कभी पड़ोसी के बगीचे से फल चुराने की कोशिश की है?
See how much high I can go🐘!
— Jagdish Bakan IFS 🇮🇳 (@jagdish_bakan) October 10, 2020
During childhood, Have you ever tried same to steal fruits from neighbour’s Garden?!#wildlife #elephants #childhoodmemories @rameshpandeyifs @IfsSitanshu @ParveenKaswan @swethaboddu @woomaneeya @ZC_zenith @moefcc pic.twitter.com/uNqAB45XxY
इस वीडियो को उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में शेयर किया था. जिसे अब तक 106 व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही इस वीडियो को अब तक 18 लाइक्स और तीन रिट्वीट भी मिल चुके हैं. वहीं कई यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी हैं.
लंगूर के बच्चों में हो गई जबरदस्त लड़ाई, वीडियो में देखें मां आई तो फिर हुआ क्या
First published: 13 January 2021, 11:58 IST