अंड़े से निकलकर हाथ पर रेंगने लगा सांप का बच्चा, वीडियो में देखें फिर हुआ क्या

Baby Snake Video: सांप (Snake) को देखकर अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है. फिर चाहे वो सांप का बच्चा (Baby Snake) ही क्यों ना हो. लेकिन कुछ लोग इतने दिलेर होते हैं कि उन्हें सांपों से कोई डर नहीं लगता और वो उन्हें अपने दोस्त की तरह रखते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स एक टोकरी में सांपों के अंडे लिए नजर आ रहा है. इस वीडियो (Video) में देखा जा सकता है कि उस शख्स ने सांप (Snake) के दो अंडे (Egg) अपने हाथ में पकड़ रखे हैं और कुछ अंडे टोकरी में पड़े हुए हैं. तभी उसके हाथ में लगे अंडों में से सांप का बच्चा निकलने लगता है और उस शख्स के हाथ पर रेंगने लगता है.
उसके बाद दो अंडों से सांप के दो बच्चे निकले है. जिसमें एक बच्चा काले तो दूसरा लाल रंग का है. वो शख्स सांप के इन बच्चों को अपने हाथों पर आसानी से पकड़े हुए है. जैसे ही सांप के बच्चे अंड़े से बाहर आते हैं वह शख्स के हाथ पर चढ़ जाते हैं और रेंगने लगते हैं. सांप के बच्चे का यह वीडियो बेहद क्यूट है. बता दें कि वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम जे ब्रीरुअर है. दरअसल, जे बीरुअर के पास सांप को रखने का स्टोर है. उनके स्टोर में तरह-तरह के सैकड़ों सांप है और वो वहीं अंडे देते हैं. इन अंड़ों को बीरुअर संभाल कर रखते हैं और उसके बाद उनसे बच्चे निकल आते हैं. इस वीडियो में दिख रहे सांप का नाम है 'अलबिनो कोर्न स्नैक'.
17 साल के बेटे ने PUBG के बहाने बाप के बैंक से उड़ाए 16 लाख रुपये, पिता को नहीं लगी भनक
इस वीडियो (Video) को जे प्रीहिस्टोरिक पेट्स इंस्टाग्राम पेज से दो दिन पहले शेयर किया गया था. इस वीडियो को अब तक 88 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से सांप के बच्चे अंडे से निकल रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा गया, सांप के बच्चे जन्म लेते वक्त बहुत प्यारे लगते हैं, अपनी जीवन की शुरुआत करते वक्त उन्हें यह बिल्कुल नहीं पता कुछ दिन के बाद वह कितनी भयानक दुनिया में प्रवेश करने वाले हैं.
मुर्गी ने अंडे को नहीं सीधा चूजे को दिया जन्म, देखने के लिए लगी भीड़, हैरान रह गए विशेषज्ञ
मां के साथ सड़क पार कर रहा था हाथी का बच्चा, तभी आ गया ट्रक, वीडियो में देखें आगे हुआ क्या
वीडियो शेयर करने के एक दिन बाद ये तेजी से वायरस होने लगा. इस वीडियो को व्यूज के साथ कई हजार लाइक्स भी मिल चुके हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही सैकड़ों यूजर्स इस वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा मुझे सांप से नफरत है लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद सांप से प्यार होने लगा. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ये बेहद खूबसूरत है.
जब एक डकैत ने अकेले ही तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश पुलिस को 'पिलाया था पानी', हुई थी दर्दनाक मौत
First published: 6 July 2020, 10:12 IST