जब जान बचाने को बनबिलाव से भिड़ गया सांप.... देखें VIDEO

अमेरिका के अरीजोना के एक रीयल एस्टेट एजेंट को उस वक्त एक अजीब घटना देखी. जब वह कैलिफोर्निया के एक जोड़े को नया घर दिखा रहा था. जिसे देखकर वह दंग रह गया. दरअसल, रीयल एस्टेट लॉरा लकी एक जोड़े को स्कोट्सडेल में नया घर दिखा रहे थे. तभी उन्होंने बनबिलाव (बॉबकैट) को एक जहरीले सांप पर हमला करते देखा.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भूखा बनबिलाव झाड़ियों के पीछे से आता है. सड़क किनारे पड़े एक जहरीले सांप पर टूट पड़ता है. सांप बार-बार खुद को बचाने के लिए बलबिलाव पर फुंसकार मारता है, लेकिन भूखा बनबिलाव उसे छोड़ना नहीं चाहता. दोनों में जमकर टकराव होता है. आखिर मेंं बनबिलाव जहरीले सांस को मुंह में उठाकर झाड़ियों की ओर ले जाता है.
बाज ने किया मुर्गी के बच्चों पर हमला, वीडियो में देखें जान बचाने के लिए कैसे भिड़ गई मां
लॉरा ने खुद अपने फेसबुक पेज पर इस वीडियो को शेयर किया है. जिसे अबतक 92 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही 20 हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है.
बाज ने किया मुर्गी के बच्चों पर हमला, वीडियो में देखें जान बचाने के लिए कैसे भिड़ गई मां
First published: 6 January 2021, 23:59 IST