भागने की कोशिश कर रहा था कुत्ता, तभी बिल्ली ने पकड़ी ली उसकी टी-शर्ट, वीडियो में देखें फिर हुआ क्या

Funny video of Cat and Dog: बच्चों को कार्टून चैनल (cartoon channel) पर आने वाले लगभग सभी प्रोग्राम अच्छे लगते हैं, लेकिन इनमें से सबसे मशहूर है 'टॉम एंड जैरी' (Tom And Jerru) जिसे देखकर बच्चे ही नहीं बड़े भी खुश हो जाते हैं. आप जानते ही होंगे कि बिल्लियां को कुत्तों से बहुत डर लगता है. ऐसे में अगर किसी बिल्ली को गलती से भी कुत्ते के आने की आहट होती है वो तुरंत वहां से भाग जाती है. लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल (Viral) हो रहा एक वीीडियो इसके उलट है. क्योंकि इस वीडियो में कुत्ता (Dog) ही बिल्ली (Cat) के पास से जाने की कोशिश करता नजर आ रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी घर में एक बिल्ली आसाम से सोफे पर लेटी हुई है.
पास में ही जमीन पर एक छोटा कुत्ता बैठा है. कुत्ता टी-शर्ट पहने हुए हैं. जैसे ही कुत्ता वहां से जाने की कोशिश करता है बिल्ली पीछे से उसकी टी-शर्ट पकड़कर खींच लेती है. सोशल मीडिया (Social Media) पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि जब बिल्लियों को मौका मिलता है तो वो भी कुत्तों को परेशान करने से पीछे नहीं हटतीं और उसे सबक सिखा देती हैं. साथ ही इस वीडियो को देखकर आपको लगेगा कि बिल्लियां कुत्तों से जरा भी नहीं डरती हैं.
इंटरनेट पर आपको ऐसे ही तमाम और भी वीडियो नजर आ जाएंगे. जिसमें बिल्लियां शरारत कर रही होंगी. इंटरनेट पर बिल्लियों ने अपनी शरारत और अजीबोगरीब हरकतों से लोगों का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया (Social Media) पर बिल्ली (Cat) का वायरल हो रहा ये वीडियो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा.
केले देखकर खुशी से उछलने लगा हाथी का बच्चा, वीडियो में देखें कैसे मनाई खुशी
कुत्ता जैसे ही भागने के लिए खड़ा हुआ तो बिल्ली ने पीछे से उसकी टी-शर्ट पकड़ लेती है उसे पीछे की ओर खींच लेती है. जिससे कुत्ता बैठ जाता है. उसके बाद कई बार कुत्ता कोशिश करता है कि वह वहां से भाग जाए लेकिन बिल्ली के सामने उसकी एक नहीं चलती और उसके बाद वह जमीन पर आकर लेट गया. बिल्ली बड़े ही मजे से सोफे पर लेटकर उसके मजे लेती दिख रही है.
पहाड़ पर नजर आए अनोखे जानवर का वीडियो वायरल, देखकर दंग रह जाएंगे आप
— out of context cats (@catoutofcontxt) August 6, 2020
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता मालिक के पास दौड़ने के लिए खड़ा होता है. सोफे पर बैठी बिल्ली को उठता देख, उसकी टी-शर्ट पकड़ लेती है. कुत्ता भागने की कोशिश करता है, लेकिन आगे नहीं बढ़ पाता. काफी संघर्ष करने के बाद वो फिर लेट जाता है. इस वीडियो को 6 अगस्त को शेयर किया है, जिसके अब तक एक लाख 51 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही 800 से ज्यादा लाइक्स और 300 से ज्यादा रि-ट्वीट हो चुके हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, 'बिल्ली सच में शातिर निकली.' वहीं दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'अभी न जाओ छोड़कर के दिल अभी भरा नहीं.'
गजब: गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए शरीर में लगा ली आग, देखने वालों के खड़े हो गए रोंगटे
First published: 13 August 2020, 15:59 IST