हजारों फुट की ऊंचाई पर उड़ रहा था विमान, तभी पायलट करने लगा ऐसी हरकत, देखें वीडियो

विमान की उड़ान के दौरान उसकी सुरक्षित लैंडिंग कराना और यात्रियों को सकुशल पहुंचाने की जिम्मेदारी पायलट की होती है. ऐसे में अगर पायलट ही उड़ान के दौरान कुछ ऐसी हरकत कर दे जिससे यात्रियों की जान खतरे में पड़ जाए तो आप क्या कहेंगे. ऐसा ही कुछ किया चाइना एयरलाइंस के पायलट ने उड़ती फ्लाइट में. घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
बता दें कि चीनी पायलट की शर्मनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे. हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद पायलट के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है. खबरों के मुताबिक, फ्लाइट की उड़ान के दौरान चीनी पायलट विमान में ही झपकी लेने लगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि पायलट उड़ती फ्लाइट में सो रहा है. बता दें कि पायलट चाइना एयरलाइन्स का सीनियर अधिकारी है. ये पायलट बोइंग 747 विमान उड़ा रहा था.
जानकारी के मुताबिक इस पायलट के पास करीब 20 वर्षों की विमान उड़ाने का अनुभव है. वीडियो में पायलट को उड़ान के बीच में सोते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, इस बात का अभी कोई पता नहीं चला है कि पायलट कब सो गया.
सबसे खास बात यह है कि यह वीडियो फ्लाइट में उसके साथ मौजूद एक को-पायलट ने बनाया है, जिसने मुख्य पायलट की सोते हुए तस्वीरें खींची लीं. साथ ही वीडियो भी बना लिया. यही नहीं पायलट को न जगाने के लिए को-पायलट के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है.
आइसक्रीम खाते ही नौ साल की मासूम को हुई ऐसी गंभीर बीमारी कि जान से धोना पड़ा हाथ
First published: 24 February 2019, 12:11 IST