Coronavirus: इस देश में लॉकडाउन की चर्चा के कारण बढ़ रहे कोरोना के मरीज, वैज्ञानिकों ने किया दावा

कोरोना वायरस के असर के कारण पूरी दुनिया में हाहकार मचा हुआ है. पूरी दुनिया में इस वायरस के कारण 5 करोड़ 30 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 13 लाख से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस वायरस के कारण पूरी दुनिया में दूसरी लहर आ चुकी है जिसके कारण यूरोप के कई देशों में अब लॉकडाउन लगाने की चर्चा हो रही है. वहीं अब वैज्ञानिकों ने दावा किया कि यूरोप के एक देश में दूसरी बार लॉक डाउन लगने के चर्चा के कारण ही वहां पर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है.
स्काई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड में दूसरे लॉकडाउन के कारण देश में बीते दिनों कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. क्योंकि लॉक डाउन से पहले लोग एक-दूसरे से मिलकर उनका हालचाल जानने के लिए घरों से निकले थे. इंपीरियल कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं द्वारा एक प्रभावशाली आरईएसीटी अध्ययन में पाया गया कि कोरोनोवायरस संक्रमण नवंबर की शुरुआत में ही फैल गया था. हालांकि, वैज्ञानिक पुख्ता तौर पर यह कह पाने में समर्थ नहीं है कि लॉक डाउन से पहले लोग जब एक दूसरे से मिलने के लिए अपने घरों से निकले तो संक्रमण फैला है, इसको लेकर कंफर्म नहीं है.