अपने बच्चों और घोंसले को बचाने के लिए हाथी के झुंड से भिड़ गया सारस, वीडियो में देखें जबरदस्त लड़ाई

अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए इंसान (Human) ही नहीं जानवर (Animal) और पक्षी (Birds) भी किसी बड़े से बड़े जीव से भिड़ जाते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) में एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसमें एक सारस (Cranes) को हाथियों के झुंड (Elephant Herd) से भिड़ते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में दो ग्रे क्राउंड सारस दिख रहे हैं. उनके साथ उनके बच्चे भी है. जंगल में जब वह अपना भोजन तलाश रहे थे तभी वहां हाथियों का एक झुंड पहुंच जाता है. हाथियों के आने से सारस के बच्चों की जिंदगी खतरे में पड़ जाती है इसके अलावा उनके घोंसले पर भी खतरा मंडराने लगता है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए सुशांत नंदा ने लिखा, मां अपने बच्चों और घोंसले को बचाने के लिए सबसे अच्छी होती है. ग्रे क्राउन वाले सारस अपने घोंसलों और बच्चों की सुरक्षा के लिए हाथी के झुंड से भिड़ गई. वीडियो में दिख रहा है कि जब सारस अपने बच्चों को दाना खिला रही है तभी हाथियों का झुंड वहां पहुंच जाता है और उसके बाद सारस एक हाथी पर टूट पड़ता है. वह अपने दोनों पैर फैलाकर हाथी का मुकाबला करता है और उसे उसे वहां से जाने के लिए ललकारता है.
हाथी बारबार अपनी सूंड़ से सारस को भगाने की कोशिश करता है लेकिन सारस हाथी को अपनी चोंच से पीछे हटा देता है. आखिरकार हाथी को वहां से जाना पड़ता है. इस वीडियो को सुशांत नंदा ने सोमवार सुबह में शेयर किया था. जिसे अब तक चार हजार 300 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके साथ ही इस वीडियो को अब तक 409 लाइक्स और 56 रिट्वीट मिल चुके हैं. वहीं तमाम यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
In protecting their nest,
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) January 4, 2021
Mother’s are the best.
Grey Crowned Crane dares & keeps the elephant herd at bay to protect its nest💕
VC: world birds pic.twitter.com/hJZAUWPEAa
बच्चे के जन्म का जश्न मना रहे थे हाथी, वीडियो में देखें जब पता कि बच्चे की हो गई मौत तो हुआ क्या
जे कार्तिक नाम के एक यूजर ने लिखा, ये युगांडा का राष्ट्रीय पक्षी क्रेस्टेड सारस है. जो वहां के राष्ट्रीय ध्वज में दिखाई देता है. शुभी नाम के एक यूजर ने लिखा, सुंदर, कैसे एक मां अपने बच्चों की देखभाल करती है. हाथी भी बहुत बुद्दिमान है जो उसके इशारों को समझ गया.
नदी किनारे आकर रोजाना गपशप करते हैं ये दो हाथी, वीडियो में देखें कैसे करते हैं मस्ती
First published: 4 January 2021, 12:58 IST