गोविंदा के बाद अब डब्बू अंकल ने मिथुन के गाने पर किया जबरदस्त डांस, देखें वायरल वीडियो

डांसिंग अंकल के नाम से मशहूर हो चुके 46 साल के प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डब्बू अंकल बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती के गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि सबसे पहले संजीव श्रीवास्तव का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. जिसमें वो गोविंदा की फिल्म 'खुदगर्ज' के गाने 'आपके आ जाने' पर डांस करते दिखाई दिए थे.
उसके बाद डांसिंग अंकल इंटरनेट सेंसेशन बनकर उभरे और उसके बाद कई डांस वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुए. अब वायरल हो रहे डांस वीडियो में डब्बू अंकल मिथुन के गाने 'जूली जूली' पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. इस गाने में उनके डांस की खास बात ये है कि डब्बू अंकल बिल्कुल मिथुन की तरह अपनी टांगों को हिलाते दिख रहे हैं.
बता दें कि डब्बू और डांसिंग अंकल के नाम से मशहूर हो चुके संजीव श्रीवास्तव एक प्रोफेशर हैं और इंदौर में रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनके डांस का लाखों दिवाने हैं. यही नहीं गोविंदा और गो गागा जैसे डांस पर्फोरमर भी डब्बू अंकल के डांस के फैन बन चुके हैं.
डब्बू अंकल ने रितिक रोशन के गाने कहो ना प्या है से लेकर राज कपूर तक के गाने पर पर्फॉरमेंस दे चुके हैं. डब्बू अंक के डांस को बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर, रवीना टंडन, अनुष्का शर्मा, दिया मिर्जा, दिव्या दत्ता और संध्या मेनन की भी सराहना मिल चुकी है.
ये भी पढ़ें- शोध में आया सामने- अगर नहीं मिल पा रहा आपको रोमांटिक पार्टनर तो तुरंत करें ये काम
First published: 26 August 2018, 16:54 IST