आसमान से बाज ने मारी ऐसी छलांग, वीडियो में देखें कैसे पानी के अंदर घुसकर किया मछली का शिकार

बाज सैकड़ों फुट की ऊंचाई से ही अपने शिकार को देख लेता है और उसके बाद पलक छपकते ही उसका काम तमाम भी कर देता है. ऐसा ही एक वीडियो हमें सोशल मीडिया (Social Media) में दिखाई दिया. जिसमें एक बाज को समुद्र के अंदर से एक मछली का शिकार करते देखा जा सकता है. वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि आसमान में कई फुट की ऊंचाई पर एक बाज उड़ रहा है. बाज समुद्र के ऊपर ऊड़ान भर रहा है. तभी उसे गहरे पानी में एक मछली नजर आती है और वह उसका शिकार करने के लिए आसमान से तेजी से समुद्र की ओर बढ़ता है.
इस वीडियो को आईआरएस ऑफिसर (IRS Officer) डॉ. भागीरथ मांडा (Dr. Bhagirath Manda) ने अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) से शेयर किया है. इस वीडियो (Video) को शेयर करते हुए डॉ. भागीरथ ने लिखा, इस सर्जिकल स्ट्राइक को देखिए. शुद्धता अपने सबसे अच्छे रूप में.
इस वीडियो को उन्होंने 05 जनवरी को शेयर किया था. जिसे अब तक 16 हजार 400 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके साथ ही इस वीडियो को अब तक 637 लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं 103 रिट्वीट भी इस वीडियो पर आ चुके हैं. वहीं तमाम यूजर इस वीडियो को देखकर हैरान है और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Look at this surgical strike. Precision at its best. pic.twitter.com/2yC0aNdZ6q
— Dr Bhagirath Manda IRS (@DrBhageerathIRS) January 5, 2021
ढलान से नीचे उतर नहीं पा रहे थे हाथी, वीडियो में देखें कैसे किया आगे का रास्ता तय
वीडियो में आप देश सकते हैं कि जैसे ही बाज समुद्र के पास आता है सीधा पानी के अंदर चला जाता है और तब तक ऊपर नहीं आता जब तक कि वह मछली को पकड़ नहीं लेता. उसके बाद वह वापस आसमान में उड़ जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाज के पंजों में एक बड़ी सी मछली है जो खुद को छुड़ाने के लिए छटपटा रही है. लेकिन बाज के तेज पंजों से वह बाहर नहीं जा पा रही है.
इन दादा-दादी ने साबित कर दिया उम्र सिर्फ एक नंबर मात्र है, वीडियो में देखें कैसे किया जबरदस्त डांस
First published: 12 January 2021, 13:57 IST