Elephant and Camel Video: ऊंट के साथ मस्ती करते दिखा हाथी, सूंड में पानी भरकर कर खेलने लगा होली

Elephant and Camel Video: हाथी (Elephant) धरती (Earth) के सबसे बड़े जानवर (Animal) होते हैं. इन्हें जितना गन्ना (Sugarcane) खाने का शौक होता है तो उतना ही ये पानी में मस्ती करना भी पसंद करते है. ये सबसे संवेदनशील, समझदार और बुद्धिमान प्राणी (Wise Animal) भी माने जाते हैं. हाथियों (Elephants) की याददास्त और दिमाग (Brain) बहुत तेज होता है. इनकी खासियत है कि यह सदैव झुंड में रहना पसंद करते हैं और आपस में कभी लड़ते झगड़ते नहीं है. सोशल मीडिया में आए दिन हाथियों के तमाम वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं.
ये वीडियो आपको रोमांचित कर देंगे. इनदिनों हाथी का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक हाथी को ऊंट के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. हाथी का ये दिलचस्प वीडियो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी ऊंट (Camel) के साथ मस्ती के मूड़ में नजर आ रहा है. पास बैठे ऊंट को छेड़ने के लिए हाथी अपनी सूंड में पानी भरता है और फिर उसके ऊपर पानी की बौछार करता है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) के अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.
Coronavirus: कोरोना वायरस से मरे 400 से ज्यादा लोगों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं ये शख्स
आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ऊंट को ठंडा रखने की कोशिश... करीब 11 सेकेंड के इस वीडियो को शेयर करने के बाद ये वायरल होने लगा. इस वीडियो को अब तक 8700 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही इस वीडियो को अब तक साढ़े आठ सौ से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं सवा सौ से ज्यादा बार इस वीडियो को रिट्वीट किया जा चुका है.
ढाई हजार साल से ताबूत में बंद पड़ी थी ममी, वीडियो में देखा खोलने के बाद फिर हुआ क्या?
इसके अलावा तमाम यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने लिखा है ऐसा लगता है जैसे ये बहुत करीबी दोस्त हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि क्या ऊंट को छेड़ने के बाद हाथी हंस रहा है. तो किसी ने लिखा होली है... तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ऐसा लगता है जैसे मोटा भाई मस्ती के मूड़ में हैं.
रात के अंधेरे में घर जा रहा था फॉरेस्ट गार्ड, तभी सामने से आ गया शेर और फिर...
Keeping the camel cool😎 pic.twitter.com/9szV1xcPlN
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) October 7, 2020
Adorable video: नवजात बच्चे को लेकर गिटार बजाते दिखा ये शख्स, वायरल वीडियो देख इमोशनल हो जाएंगे आप
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक हाथी पानी के पास खड़ा दिखाई दे रहा है, जबकि पास ही में एक ऊंट बैठा हुआ नजर आ रहा है. हाथी ऊंट के साथ मस्ती के मूड़ में नजर आ रहा है और इसके लिए वह पहले अपनी सूंड में पानी भरता है और फिर पास में बैठे ऊंट पर सूंड से पानी की बौछार करता है. हालांकि इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है जैसे हाथी की इस मस्ती से ऊंट को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है और वह जस का तस बैठा हुआ है.
Adorable video: नवजात बच्चे को लेकर गिटार बजाते दिखा ये शख्स, वायरल वीडियो देख इमोशनल हो जाएंगे आप
First published: 7 October 2020, 12:57 IST