बच्चे के जन्म का जश्न मना रहे थे हाथी, वीडियो में देखें जब पता कि बच्चे की हो गई मौत तो हुआ क्या

परिवार में बच्चे का जन्म (Baby Birth) होने पर हर कोई खुशियां (Celebration) मनाता है. अगर बच्चे को जन्म के बाद कुछ हो जाए तो पूरा परिवार गम में डूब जाता है. ये बात सिर्फ इंसानों (Humans) तक ही सीमित नहीं है बल्कि जानवर (Animals) भी इस बात को महसूस करते हैं. जिसमें हाथी (Elephant) सबसे आगे होते हैं. वह पृथ्वी के सबसे समझदार जानवरों (Wise Animals) के साथ-साथ अपने परिवार के साथ भावनात्मक रूप से जुड़े होते हैं. ऐसे में वह परिवार के साथ खुशी और गम दोनों को महसूस करते हैं.
सोशल मीडिया में एक ऐसा ही वीडियो हमें देखने को मिला, जिसमें हाथियों का एक झुंड बच्चे के जन्म के समय खुशियां मनाता नजर आता है तो जब उन्हें इस बात का अहसास हो जाता है कि उनका बच्चा अब जीवित नहीं रहा तो पूरी झुंड गम में डूब जाता है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है हाथियों के एक झुंड के बीत नवजात बच्चा जमीन पर लेटा हुआ है. बच्चे का जन्म शायद कुछ ही देर पहले हुए है.
पूरा झुंड बच्चे की हिफाजत में लगा है इसके साथ ही पूरे झुंड में खुशियों का माहौल है. तभी एक हाथी बच्चे को अपनी सूंड़ से हिलाने की कोशिश करने लगता है, लेकिन बच्चा जरा सा भी इधर-उधर नहीं हिलता. ये सब देख दूसरे हाथी भी बच्चे को हिलाने की कोशिश करते हैं लेकिन बच्चा कोई हरकत नहीं करता. इस दौरान कोई हाथी बच्चे को पैर से तो कोई सूंड़ से हिलाने की कोशिश करता है, लेकिन बच्चा किसी भी तरह की हरकत नहीं करता. उसके बाद सभी हाथी इस बात को समझ जाते हैं उनका नवजात बच्चा मर चुका है और उसके बाद पूरे झुंड में गम का माहौल पसर जाता है.
1. One of the most incredible things in nature is the birth of an elephant. The herd gathers around, trumpeting in celebration & protecting the baby.
— Yashar Ali 🐘 (@yashar) January 3, 2021
This herd was celebrating until they realized the baby was stillborn...and then they moved into a posture reserved for mourning. pic.twitter.com/QCxxYFroEg
जान बचाने को शेर से भिड़ गया जेब्रा, वीडियो में देखें कैसे पानी में पटक-पटक कर चखाया मजा
इस वीडियो को याशर अली नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. जिसे भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने रिट्वीट किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए याशर ने लिखा, प्रकृति में सबसे अविश्वसनीय चीजों में से एक, हाथी का जन्म है. बच्चे के जन्म के बाद झुंड चारों ओर इकट्ठा होता है और खुशियां मनाता है और उसकी रक्षा करता है. तभी खुशियां मना रहे झुंड को एहसास होता है कि बच्चा अब जिंदा नहीं रहा...और फिर वह शोक में डूब जाते हैं. इस वीडियो को 03 जनवरी को शेयर किया गया था. जिसे अब तक एक लाख 35 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो को अब तक 3100 लाइक्स और 553 रिट्वीट भी मिल चुके हैं. तमाम यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी हैं.
अकेला ही तीन शेरों से भिड़ गया नेवला, वीडियो में देखें कैसे छुड़ाए जंगल के राजा के छक्के
First published: 4 January 2021, 10:58 IST