साड़ी पहनकर लड़की ने मारी ऐसी बैक फ्लिप, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग

आज के दौरान लोग डांस के दौरान बैक फ्लिप मारते नजर आते हैं ये आज का ट्रेंड बन गया है, बिना बैक फ्लिप के मानो डांस पूरा ही नहीं होता. लड़के आसानी से बैक फ्लिप मार लेते हैं लेकिन लड़कियों के लिए ये बेहद मुश्किल होता है. अगर किसी लड़की ने साड़ी पहन रखी हो तो ये और भी मुश्किल हो जाता है. लेकिन सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में आप एक लड़की को न सिर्फ बैक फ्लिप मारते देख सकते हैं बल्कि इस दौरान वह साड़ी पहने हुए भी दिखाई देती है.
इस वीडियो को देखकर यकीनन आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी और आप बारबार इस वीडियो को ध्यान से देखेंगे. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की साड़ी पहनकर आती है और अचानक से हवा में उछल जाती है और तेज गति से जमीन पर आकर खड़ी भी हो जाती है. इस वीडियो को अपर्णा जैन नाम की एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. इस ही इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की ने स्लेटी रंग की साड़ी बांध रही है और वह एक मैदान की तरफ से चल कर आ रही है. इसी दौरान वह हवा में कूदती है और जमीन पर बिछी हुई नीली कारपेट पर नीचे गिरकर खड़ी हो जाती है. लड़की के इस स्टंट को ट्विटर यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं.
When a gymnast does flips in a saree.
— Aparna Jain (@Aparna) January 7, 2021
Watched it thrice just to see how the saree defied gravity. #ParulArora #ownit pic.twitter.com/tOxzqUOA7H
बीच सड़क पर आ गए जंगल के सभी शेर, वीडियो में देखें कैसे किया 'विरोध प्रदर्शन'
इस वीडियो को अब तक 05 लाख 22 हजार 100 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके साथ ही इस वीडियो को अब तक 37 हजार लाइक्स और 6100 रिट्वीट मिल चुके हैं. इसके साथ ही इस वीडियो पर अब तक 719 कमेंट्स भी आ चुके हैं.
पैर बांधकर गाय का दूध निकाल रहा था शख्स, वीडियो में देखें लात मारने के बाद हुआ क्या
First published: 10 January 2021, 10:27 IST