भीख मांग रहे दिव्यांग को देखकर इस युवक का पसीजा कलेजा, वीडियो में देखें कैसे की अनोखी मदद

किसी की मदद करना दुनिया के सबसे अच्छे कामों में से एक माना जाता है. कुछ लोग दूसरों की मदद पैसे से करते हैं तो कोई किसी को अलग तरह से मदद देता है. लेकिन सोशल मीडिया में इनदिनों वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवक ने भीख मांग रहे एक दिव्यांग शख्स की ऐसी मदद की जिसके बारे में शायद ही किसी ने सुना या पढ़ा हो. इस युवक की अब रह कोई जमकर तारीफ कर रहा है. दरअसल, दिल्ली के कनॉट प्लेस (Connaught Place) में एक दिव्यांग शख्स भीख मांग रहा था.
तभी वहां से एक युवक गुजरा. युवक ने दिव्यांग को भीख मांगते देख सब के सामने स्टंट करना शुरु कर दिया. जिससे लोग उसे पैसे दें और वह दिव्यांग युवक की मदद कर सके. देखते ही देखते तमाम भीड़ वहां इकट्ठी हो गई. उनमें से बहुत से लोगों ने उसे पैसे दिये जो स्टंट करने वाले युवक ने दिव्यांग को दे दिए. इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer) दीपांशु काबरा (Dipanshu Kabra) ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'कोई भी मदद करने के लिए कुछ भी कर सकता है.'
खुशखबरी: आपके हाथ में है ऐसे निशान, तो जल्द ही आपको मिलने वाली है सरकारी नौकरी
वीडियो (Video) में देखा जा सकता है कि एक दिव्यांग (Handicapped) कनॉट प्लेस में जमीन पर बैठा है वह भीख मांग रहा है. तभी उसके पीछे से एक युवक निकलता है. युवक दिव्यांग को देखकर रुक जाता है और अपनी जींस की जेब से एक रुमाल निकालकर जमीन पर बिछा देता है. उसके बाद वहीं स्टंट करने लगता है. युवक को स्टंट करता देख तमाम लोग रूमाल पर रूपये-पैसे रखने लगते हैं. जब रुमाल पर कुछ रुपये इकट्ठे हो जाते हैं तो युवक रुक जाता है और रुमाल से रुपये उठा कर भिखारी को दे देता है.
जब 51 साल के एक अमीर अमेरिकी व्यक्ति ने 15 साल की लड़की से की थी शादी, मचा गया था बवाल
Anyone can do something to #help someone!#HelpChain.
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) November 25, 2020
VC - Social Media. pic.twitter.com/E5Rj8EKHQ5
बिना मास्क सामान देने से किया मना तो युवती ने उठाया ये कदम, वीडियो में देखें लड़की की हरकत
पैसों को देखकर दिव्यांग के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. आईपीएस (IPS) ऑफिसर दीपांशु काबरा ने इस वीडियो को कुछ ही घंटे पहले शेयर किया था. 30 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1400 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं साथ ही सवा दो सौ से ज्यादा लाइक्स और 35 बार रिट्वीट किया जा चुका है. वहीं कई लोगों ने इस वीडियो पर अपने रिएक्शन्स दिए हैं.
इस महिला की साड़ी को देखकर लोटपोट हो गए लोग, वीडियो में देखें अनोखा स्टाइल
First published: 25 November 2020, 10:29 IST