तेंदुआ और लकड़बग्घा का हो गया आमना-सामना, वीडियो में देखें फिर हुआ क्या

मांसाहारी जंगली जानवर (Carnivorous animals) अपने शिकार (Prey) की तलाश में दिनभर इधर-उधर भटकते रहते हैं. यही नहीं कई बार तो शिकार को लेकर ही जंगली जानवर (Wild Animal) आपस में भिड़ जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो (Viral Video) हमें सोशल मीडिया (Social Media) में मिला. जिसमें एक लकड़बग्घा (Hyena) और तेंदुआ (Leopard) का आमना सामना हो गया. दोनों शिकार के लिए आपस में भिड़ गए.
इस वीडियो को सबीसबी रिजर्व (SabiSabi Reserve) नाम के एक यूट्यूब चैनल (Youtube Chennel) से शेयर किया गया है. इस वीडियो को शेयर करने के बाद ये वायरल हो गया. जिसे अब तक छह हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी जंगल में एक तेंदुआ जमीन पर बैठा हुआ है. ऐसा लग रहा है कि वह किसी जानवर पर हमला करने की कोशिश कर रहा है. इसीलिए वह बड़ी शांति से एकटक सामने देख रहा है.
तभी सामने एक लकड़बग्घा नजर आता है. लकड़बग्घा किसी जानवर को शिकार बनाने के बाद मजे से खाना खा रहा है. तेंदुआ की नजर लकड़बग्घा के खाने पर है और वह चाहता है कि किसी तरह से वह उसपर हमला करें और उसका शिकार हड़प ले, लेकिन तेंदुआ की हिम्मत नहीं हो रही कि वह लकड़बग्घा पर हमला कर उसका शिकार छीन ले, क्योंकि लकड़बग्घा भी तेंदुआ की तरह आक्रामक होता है और वह अपने नुकीले दांतों से किसी का भी शिकार कर सकता है. शायद इसीलिए तेंदुआ लकड़बग्घा पर हमला करने में छिछक रहा है.
मां की गोद में बैठकर गाना गाता दिखा छोटा सा बच्चा, वीडियो देख मुस्कुराने लगेंगे आप
वह धीरे-धीरे लकड़बग्घा के पास पहुंच जाता है और उसके शिकार को छीनने की कोशिश करता है. लेकिन लकड़बग्घा इतना शातिर है कि अपने शिकार को नहीं छोड़ता और उसे अपने जबड़ों से पकड़कर वहां से भाग खड़ा होता है. तेंदुआ भी उसके पीछे भागने की कोशिश करता है लेकिन उसे इस बात का फिर से डर सताने लगता है कि कहीं लकड़बग्घा उल्टा उसपर हमला न कर दे. उसके बाद लकड़बग्घा वहां से अपने शिकार लेकर चला जाता है. लेकिन एक छोटा सा मांस का टुकड़ा वहीं छूट जाता है और तेंदुआ उसी टुकड़े को लेकर जंगल में चला जाता है.
ये है दुनिया का सबसे मनहूस सॉन्ग, जिसे सुनकर सैकड़ों लोगों ने कर ली आत्महत्या
First published: 29 March 2021, 11:28 IST