पानी में गिरने ही वाली थी छोटी सी बच्ची कि तभी पहुंच गया पालगू डॉगी, वीडियो में देखें कैसे बचाई जान

कुत्ते प्राचीन काल (ancient time) से ही इंसान (Human Being) के सबसे अच्छे दोस्त (Friend) रहे हैं, सुरक्षा (Security) हो या फिर शिकार दोनों के लिए इंसान कुत्तों (Dogs) का प्रयोग करता रहा है. वर्तमान में भी तमाम लोग अपनी सुरक्षा के लिए कुत्तों को पालते हैं और उन पर बहुत पैसा भी खर्च करते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) में हमें एक वीडियो (video) दिखाई दिया. जिसमें जब एक बच्ची गहरे पानी में गिरने वाली थी तभी एक कुत्ता वहां पहुंच गया और बच्ची की जान बचा ली.
इस वीडियो (Video) को भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) से शेयर किया है. वीडियो को दोस्त बनाने का सबसे अच्छा समय, इससे पहले कि आपकी उन्हें ज़रूरत है. इस वीडियो को सुशांत नंदा ने आज सुबह करीब दस बजे शेयर किया था. जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची किसी स्थान पर गहरे पानी के किनारे पहुंच जाता है और पानी के पास बैठ जाती है.
उसके बाद बच्ची जैसे ही पानी में झुकने की कोशिश करती है, वैसे ही एक कुत्ता वहां पहुंच जाता है और बच्ची की फ्रॉक पहनकर उसे खींच लेता है और बच्ची को दूर बैठाकर वापस पानी में जाता है और पानी से एक बॉल निकाल कर ले आता है. दरअसल, बच्ची की बॉल (Ball) खेलते वक्त पानी में गिर गई थी. इसी बॉल को निकालने के लिए बच्ची पानी में जाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन कुत्ता सही वक्त पर वहां पहुंच गया और बच्ची को खींच लिया.
The best time to make friends is before you need them💕 pic.twitter.com/zlZlkM9IkY
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) February 22, 2021
वरना बच्ची के साथ कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media users) खूब पसंद कर रहे हैं. इसीलिए मात्र दो घंटे अंदर इस वीडियो को 8600 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं 1448 लाइक्स भी इस वीडियो पर आ चुके हैं. इसके अलावा इस वीडियो को 253 बार रिट्वीट भी किया जा चुका है. वहीं कई यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
तालाब में होली खेलते नजर आए हाथी, वीडियो में देखें कैसे एक-दूसरे पर फेंका पानी
First published: 22 February 2021, 11:58 IST