बंदर ने किया दो शेरों की नाम में दम, वीडियो में देखें कैसे किया जंगल के राजा को परेशान

वैसे तो जंगल के राजा (king of jungle) शेर (Lion) से सभी जानवर डरते हैं लेकिन कई बार एक छोटा सा जानवर भी शेर को परेशान कर देता है. सोशल मीडिया (Social Media) में हमें एक ऐसा ही वीडियो (Video) देखने को मिला. जिसमें एक बंदर (Monkey) ने एक नहीं बल्कि शेर के दो शावकों (शेर के बच्चे) को ऐसा मजा चखाया कि देखने वाले हैरान रह गए. वायरल (Viral Video) हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी जंगल में शेर के दो शावक झाड़ियों के बीच मस्ती कर रहे हैं. वह एक-दूसरे को पंजे मार-मार कर परेशान कर रहे हैं.
एक शावक दूसरे शावक को पंजा मारकर भाग जाता है. उसके बाद पहले वाला शावक उसका पीछा करता है. इसी दौरान एक पेड़ पर एक बंदर भी दिखाई देता है. उसके बाद बंदर दोनों शावकों को परेशान करने लगता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से बंदर शावक के कान खींचकर भाग जाता है और शावक गुस्से में उसके पीछे भागता है. लेकिन तब तक बंदर पेड़ पर चढ़ जाता है और शेर का बच्चा उसे पकड़ नहीं पाता.
बता दें कि शेर पेड़ पर नहीं चढ़ सकते, लेकिन बाघ और चीता पेड़ पर आसानी से चढ़ जाते हैं. इसी का फायदा उठाकर बंदर शावकों के मजे ले रहा है. बंदर कभी शावक के कान पकड़कर भाग जाता है तो कभी उसकी पूंछ पकड़कर खींच लेता है. गुस्से में तिलमिलाया हुआ शावक कुछ नहीं कर पाता क्योंकि जब तक वह बंदर के पास पहुंचता है तब तक बंदर कूदकर पेड़ पर चढ़ जाता है. वीडियो में आप देख सकते हैं एक बात तो बंदर को पकड़ने के लिए शेर पेड़ के पीछे छिप जाता है.
Lovely video of a #monkey having fun with two #tiger cubs. Sometimes pulling their tails or ears to tapping their heads while jumping across the tree, the monkey seems to be enjoying. #Nature #Wildlife #NaturePhotography #wildlifephotography @AnimalPlanetIn @NatGeo @WWF_tigers pic.twitter.com/ehevqZnV4J
— Parimal Nathwani (@mpparimal) December 24, 2020
बंदर को पता होता है कि शेर पेड़ के पीछे छिपा हुआ है और वह उसे परेशान करने के लिए शेर के पास जाने लगता है, लेकिन जैसे ही शेर उसकी ओर बढ़ता है बंदर उझलकर पेड़ पर चढ़ जाता है. इस वीडियो को परिमल नथवानी (Parimal Nathwani) ने ट्विटर पर शेयर किया है. जिसे अब तक 530 व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ ही इस वीडियो को अब तक 105 लाइक्स और 27 रिट्वीट मिल चुके हैं. कई यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी हैं.
शुतुरमुर्ग ने बीच सड़क पर वाहनों के बीच ऐसे लगाई दौड़, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग
First published: 9 January 2021, 11:56 IST