रिहायशी इलाके में घुसकर पेड़ पर बैठ गया खुंखार शेर, लोगों ने देखा और फिर...

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शेर को पेड पर बैठा हुआ देखा जा सकता है. ये वीडियो अमेरिका के कोलरेडो शहर का है. जहां एक रिहायशी इलाके में एक शेर घुस जाता है और पेड पर चढ़कर बैठ जाता है. जब लोगों को शेर को पेड़ पर बैठे देखा उस वक्त वह झपकी ले रहा था. ये घटना 11 मार्च की बताई जा रही है.
रिहायशी इलाका होने की वजह से लोग थोड़ा डरे हुए थे. लोगों ने शेर के पेड़ पर बैठे होने की सूचना वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट को दी. यूपीआई के मुताबिक, कोलरेडो पार्क एंड वाइल्डलाइफ ने शेर को नीचे उतारने की कोशिश की. लेकिन सबसे पहला काम था कि उसे शांत रखना. अगर वो दहाड़ मारता तो काफी परेशानी हो सकती थी. शेर खुद से नीचे नहीं उतर रहा था. शेर को नीचे उतारने के लिए वाइल्ड लाइफ के एक अफसर को पेड़ पर चढ़ना पड़ा.
इस वीडियो को कैटी बैसिंगर ने कोलरेडो पार्क्स एंड वाइल्डलाइफ के फेसबुक पेज पर शेयर किया है. वहीं डेली मेल की खबर के मुताबिक बैसिंगर ने स्टोरीफुल के बताया कि शेर शांत बैठा हुआ था. लेकिन बाद में वो पेड़ पर लटक गया. एक पुलिस ऑफिसर शेर को नीचे उतारने के लिए पेड़ पर चढ़ा.
तीन लोगों ने नीचे जाल बिछाकर कर पकड़ लिया. जिससे शेर को वक्त रहते जाल में फांसा जा सके. जैसे ही शेर नीचे गिरा तो लोगों ने उसे जाल में लपेट लिया. उसके बाद उसे शहर के दूर खुली जगह में छोड़ दिया गया. गनीमत रही कि वाइल्ड लाइफ के अफसरों ने वक्त रहते शेर को पकड़ लिया. वरना वह किसी पर हमला भी कर सकता था.
First published: 11 January 2021, 23:47 IST