Baby Elephant Enjoy Bath: पानी में मस्ती करते दिखा अनाथ नन्हा हाथी, वीडियो में देखें कैसे हुआ लोटपोट

Baby Elephant Enjoy Bath: हाथियों (Elephants) को पानी (Water) में मस्ती करना बहुत पसंद होता है फिर चाहे वो हाथी का बच्चा (Baby Elephant) ही क्यों ना हो. पानी को देखते ही वह बेकाबू हो जाता है और उसमें मस्ती करने लगता है. ऐसा ही एक वीडियो (Video) इनदिनों सोशल मीडिया (Social Media) में तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है. जिसमें हाथी का एक छोटा सा बच्चा पानी में नहाते (Bathing in water) हुए मस्ती कर रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को देखकर यकीनन आप भी खुश हो जाएंगे.
वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी का एक बच्चा पानी में बैठा हुआ है और जमकर लोटपोट हो रहा है. वह कभी अपनी सूंड से पानी को इधर-उधर करता है तो कभी सूंड से पानी को अपने ऊपर डालता है. इस वीडियो को शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट (Sheldrick Wildlife Trust) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. पानी में नहा रहा ये हाथी 9 साल का है और अनाथ है.
ये है पृथ्वी का सबसे रहस्यमयी स्थान जो आज तक है इंसानों की पहुंच से दूर
शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ने इस वीडियो को 7 अक्टूबर को शेयर किया था और बताया कि 9 साल के इस अनाथ हाथी का नाम सोनजे (Sonje) है और वह उमानी स्प्रिंग (Umani Springs) में स्नान का आनंद ले रहा है. इसके साथ उन्होंने यह भी खुलासा किया कि तीर या भाले से घायल होने के बाद सोनजे को बचाया गया था और वह तब से यहां पर है. वह Kibwezi Forest के सुरक्षित वातावरण में रह रहा है, जहां उसके लिए स्नान स्थल मुहैया कराया गया है. करीब 35 सेकेंड के इस वीडियो में सोनजे कीचड़ वाले पानी में लेटा हुआ दिखाई दे रहा है.
Sonje enjoys a soak at Umani Springs. She's an orphan that was injured by a suspected arrow or spear before her rescue. Now 9 years old, she's perfectly at home in the safe environs of the Kibwezi Forest, which offers lots of bathing spots. pic.twitter.com/raIAK3GN3s
— Sheldrick Wildlife (@SheldrickTrust) October 7, 2020
कभी वह अपनी सूंड से खुद पर पानी उछालता है तो कभी उसमें लोटपोट होकर मस्ती करता है. इसके बाद वो कीचड़ वाले पानी में लेट जाता है, धूप का आनंद लेते हुए और कीचड़ में आराम फरमाते हुए स्नान का लुत्फ उठाता है. बता दें कि इससे पहले भी हाथियों के स्नान करने के कई दिलचस्प और मनमोहक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चुके हैं. एक वीडियो में एक नन्हा हाथी पानी में उतर कर सूंड से पानी के साथ खेलता नजर आ चुका है. साथ ही वह मस्ती में स्नान का आनंद लेता दिख चुका है. इसी तरह का एक और वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था, जिसमें एक हाथी कीचड़ में लोटपोट होकर न सिर्फ मस्ती कर रहा था, बल्कि वो मड बाथ का भी लुत्फ उठाता है.
ब्रिटिश प्रोफेसर ने इडली को सबसे बोरिंग चीज तो शशि थरूर को आ गया गुस्सा, दिया ये जवाब
First published: 9 October 2020, 15:26 IST