शुतुरमुर्ग ने बीच सड़क पर वाहनों के बीच ऐसे लगाई दौड़, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग

आपने कई बार लोगों को किसी की मूर्खता के बारे में कहने के लिए शुतुरमुर्ग (Ostrich) शब्द का इस्तेमाल करते सुना होगा. यानी लोग मूर्ख लोगों (stupid people) की तुलना शुतुरमुर्ग के करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शुतुरमर्ग मूर्ख नहीं होते बल्कि अच्छे धावक होते हैं. जिसका एक नजारा हाल ही में पाकिस्तान (Pakistan) के शहर कराची (Karachi) में देखने को मिला. जब एक शुतुरमुर्ग कराची की सड़क (Stree of Karachi) पर वाहनों के बीच दौड़ लगा दी.
बीच सड़क पर शुतुरमुर्ग के देखकर लोग हैरान रह गए. इस घटना के एक वीडियो (Video) को भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी परवीन कासवान (Parveen Kaswan) ने अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) से शेयर किया है. जो अब तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो को देखकर यकीनन आप हैरान रह जाएंगे कि शुतुरमुर्ग आखिर कैसे वाहनों के बीच इतनी तेजी से दौड़ सकता है कि कई वाहन तो उससे पीछे ही रह गए.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शुतुरमुर्ग एक सड़क पर तेजी से दौड़ लगा रहा है. सड़क पर बाइक, कार और कई अन्य वाहन भी चल रहे हैं और शुतुरमुर्ग सभी वाहनों को पीछे छोड़ते हुए आगे निकलता जा रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए परवीन कासवान ने बताया कि कराची की सड़कों पर एक शुतुरमुर्ग बिना चिंता के मस्ती करते हुए. इस वीडियो को परवीन कासवान ने 07 जनवरी को शेयर किया था. जिसे अब तक 44 हजार 700 से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
Meanwhile an ostrich on roads of #Karachi. Having a free run. It’s real. pic.twitter.com/mR1UVgnpGr
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) January 7, 2021
वहीं इस वीडियो को अब तक 1800 लाइक्स और 202 रिट्वीट मिल चुके हैं. तमाम यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी हैं. परवीन कासवान ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए ये भी बताया कि ये शुतुरमुर्ग कराची के एक चिड़ियाघर से भाग आया और वहां की सड़कों पर काफी देर तक दौड़ता रहा. उसके बाद उसे पकड़कर दोबारा से चिड़ियाघर में पहुंचा दिया गया.
परिवार के साथ हाथी के बच्चों ने की जमकर मस्ती, वीडियो में देखें कैसे लगाया एक-दूसरे को गले
First published: 9 January 2021, 9:56 IST