पीएम मोदी के दीवाने हुए पाक पत्रकार, नौकरी ने निकाले गए तो किया ये काम, देखें वीडियो

पीएम मोदी के चाहने वाले देश में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी है. इसी का एक नजारा पाकिस्तान में देखने को मिला. जब कुछ पाकिस्तानी पत्रकार पकोड़े बेचते नजर आए. दरअसल, पाकिस्तान में कुछ पत्रकारों को नौकरी से निकला दिया गया. उसके बाद पत्रकारों ने पाक पीएम इमरान खान का ध्यान खींचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फंडा अपनाकर विरोध दर्ज कराया. पाकिस्तान के इन पत्रकारों ने मोदी की सलाह पर अमल करते हुए पाक संसद भवन के सामने पकौड़े तलने शुरू कर दिए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में इनदिनों मीडिया पर काफी दबाव है. कई लोगों को नौकरी से निकाला गया है. ऐसे ही कुछ पत्रकारों ने संसद भवन के सामने अपनी दुकान लगाई और पकौड़े तलकर बेचने लगे. इन पत्रकारों ने देश में मीडियाकर्मी पर हो रहे हमले पर भी चिंता जताई है.
یہ ہے نیا پاکستان جہاں صحافی پارلیمنٹ ہاؤس کے باہر پکوڑے بیچ رہے ہیں منگل کو بلاول بھٹو زرداری نے صحافیوں کی جبری برطرفیوں کے خلاف احتجاج کے لئےپارلیمنٹ کے باہر لگائی گئی جرنلسٹ پکوڑا شاپ کا دورہ کیا اور صحافیوں کے ساتھ یکجہتی کا اظہار کیا pic.twitter.com/p6iLaY4nzR
— Hamid Mir (@HamidMirPAK) October 30, 2018
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में इमरान खान के सत्ता में आने के बाद मीडिया संस्थानों पर बढ़े दबाव के चलते कुछ चैनलों का प्रसारण देश के कुछ भागों में रोक दिया गया है. सरकार ने मीडिया घरानों को सरकारी विज्ञापनों के रूप में दी जा रही सब्सिडी पर भी रोक लगा दी है. इसकी वजह से कई पत्रकारों को नौकरी से निकाला गया है, कई संस्थानों में पत्रकारों को सैलरी देर से मिल रही है.
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में इमरान खान के सत्ता में आने के बाद मीडिया संस्थानों पर बढ़े दबाव के चलते कुछ चैनलों का प्रसारण देश के कुछ भागों में रोक दिया गया है. सरकार ने मीडिया घरानों को सरकारी विज्ञापनों के रूप में दी जा रही सब्सिडी पर भी रोक लगा दी है. इसकी वजह से कई पत्रकारों को नौकरी से निकाला गया है, कई संस्थानों में पत्रकारों को सैलरी देर से मिल रही है.
ये भी पढ़ें- ये शख्स हैं Statue of Unity के निर्माता, 70 सालों में बनाई 8 हजार मूर्तियां, मिल चुका है पद्म अवार्ड
First published: 1 November 2018, 9:53 IST