जब बीच सड़क आ गया 10 फुट लंबा सांप, वीडियो में देखिए फिर हुआ क्या

सांप का नाम सुनते ही अच्छे अच्छों की हालत खराब हो जाती है. ऐसे में अगर किसी के सामने दस फुट लंबा सांप आ जाए तो उसकी हालत कैसी होती होगी, ये तो वहीं इंसान जान बता पाएंगा जिसने इसे देखा होगा. ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें एक दस फुट लंबा सांप दिखाई दे रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दस फुट लंबा बीच सड़क से गुजर रहा है.
सांप को सड़क से गुजरता देख हर कोई डर जाता है और अपनी गाड़िया रोक लेता है. जिससे सांप आराम से सड़क पार कर जंगल में चला जाए और उसे कोई परेशानी ना हो. इस दौरान कुछ लोगों ने अपनी गाड़ी से निकल कर मोबाइल से सांप का वीडियो बना लिया.
ये वीडियो ब्राजील का बताया जा रहा है. जहां नेशनल हाइवे पर एक 10 फुट लंबा सांप गुजरते दिखाई दे रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर गाड़ियां तेज गति से गुजर रही हैं. तभी कुछ लोगों की नजर एक सांप पर पड़ जाती है और लोग अपनी-अपनी गाड़ी रोककर सांप को सड़क पार करने देते हैं.
भूकंप आने से 53वीं मंजिल पर बने स्विमिंग पूल से गिरने लगा पानी और फिर...
First published: 27 April 2019, 12:11 IST