नन्हें डॉगी और कछुआ का मस्ती करते Video Viral, दो लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

Turtle And Puppy Playing Together: डॉगी (Dogy) अक्सर किसी भी छोटे जानवर (Animals) को देखकर उस पर टूट पड़ता है. फिर चाहे वो खरगोश (Rabbit) हो या कछुआ (Turtle). जैसे ही कुत्ता (Dog) इन्हें देखता है तो वो उनका शिकार करने के लिए उनपर हमला कर देता है. लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल (Viral) हो रहा एक वीडियो (Video) कुछ और ही बयां कर रहा है. क्योंकि इस क्यूट वीडियो (Cute Video) में आप डॉगी और कछुआ को मस्ती करते हुए खेलते हुए देख सकते हैं. इस वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media users) खूब पसंद कर रहे हैं.
इस वीडियो में एक डॉगी और एक कछुआ किसी सड़क पर मस्ती में खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डॉगी और एक कछुआ सड़क पर बॉल (Ball) के साथ खेल रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसी ही डॉगी बॉल को अपने मुंह से धक्क देता है और बॉल दूर जाती है वैसे ही कछुआ दौड़ते हुए बॉल के पास पहुंच जाता है और बॉल को रोक लेता है. उसके बाद कुत्ता भी बॉल के पास पहुंच जाता है और बॉल को दोबारा से किक करता है फिर से बॉल दूर चली जाती है. तभी डॉगी कछुआ के सााथ मस्ती करने लगता है. ये दोनों गेंद (Ball) के साथ खेल का लुत्फ उठाते हुए दिखाई दिख रहे हैं और यह वीडियो यूजर्स को भी काफी लुभा रहा है.
इस वीडियो को ट्विटर यूजर जेमी (Jamie) ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए जेमी ने कैप्शन लिखा है, यह सबसे अच्छी चीज है, जिसे मैंने लंबे समय बाद देखा है और हम इससे बिल्कुल सहमत हैं. करीब 43 सेकेंड के इस वीडियो में एक नन्हा डॉगी और एक कछुआ मस्ती करता दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को जेमी ने 24 सितंबर को शेयर किया था जिसे अब तक दो लाख 29 हजार 600 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं इस वीडियो को अब तक 11 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. साथ ही इस वीडियो को 3300 से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है.
तमाम यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. वीडियो को देखकर यकीनन आप सोच में पड़ जाएंगे कि ये दोनों मिलकर एक टीम की तरह गेंद के साथ खेल रहे हैं. यह नजारा इन दोनों जानवरों के बीच अच्छी दोस्ती का संदेश भी दे रहा है. नन्हा डॉगी बारी-बारी से गेंद इधर-उधर फेंकता है और आगे बढ़ने के बाद देखता है कि कुछआ उसका पीछा कर रहा है या नहीं. वीडियो में सबसे अच्छी बात है कि कछुआ भी गेंद के पीछे तेजी से जाता है.
Hungry Bear video: भूखे भालू ने दिखाई गजब की चतुराई, तेज बहते नदी के पानी में ऐसे किया मछली का शिकार
This is the coolest thing I’ve seen in a long time. pic.twitter.com/ZuHaXyVrs5
— jamie (@gnuman1979) September 24, 2020
Hero Rat: इस चूहे ने ऐसा क्या किया कि इसे बहादुरी के लिए मिला गोल्ड मेडल, दुनियाभर में हो रही तारीफ
इस खेल में नन्हा डॉगी और कछुआ दोनों ही बहुत उत्साहित नजर आ रहे हैं और ट्विटर यूजर को भी इन दोनों से प्यार हो रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, एक कछुआ एक कुत्ते के साथ गेंद खेल रहा है, जो वास्तव में बहुत अच्छा है. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि यह देखकर कुत्ते पर प्यार आ रहा है कि कैसे वह अपने छोटे से रन को पूरा करने के लिए कछुए की प्रतीक्षा करता है.
#CoupleChallenge को लेकर किया ऐसा पोस्ट, खुल गई किस्मत, फेवरेट हॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया ये काम
First published: 26 September 2020, 19:55 IST