युवक ने नौकरी खोजने के लिए ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े होकर किया अनोखा काम और बन गई बात

अमेरिका के सिलीकॉन वैली में एक बेरोजगार युवक को नौकरी तलाशने का एक शानदार आइडिया आया. उसने लोगों से पैसे मांगने की बजाय हाथों में एक पोस्टर लेकर ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ा हो पसंद किया. उसके बाद उसके पास नौकरियों के ऑफर्स की बाढ़ आ गई. इसके लिए इस लड़के ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का आभार जताया है.
दरअसल, 26 साल के डेविड कैसारेज ने टेक्सास यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. वो एक वेब डेवलपर हैं. लेकिन उनके पास ना तो नौकरी थी और ना ही रहने के लिए घर. यहां तक कि खाना ना मिलने की वजह से भूखे सोना पड़ता था. बावजूद इसके उन्होंने किसी से पैसे उधार लेने की बजाय किसी भी तरह नौकरी तलाश ने की कोशिश की.
इसके लिए उन्होंने ट्रैफिक सिग्नल पर खडे होकर लोगों से नौकरी मांगने का एक अनोखा आइडिया निकाला. इसके लिए वो रोजाना हाथों में एक पोस्टर लेकर ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े हो जाते. इस पोस्टर पर उन्होंने लिखा कि वो नौकरी के लिए बेघर और बेरोजगार है. उन्होंने किसी नौकरी की तलाश है.
एक दिन जैसमिन स्कोफील्ड नाम की एक महिला ने डेविड को ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ा देखा और उसका फोटो ट्विटर पर पोस्ट कर दिया. जैसमिन ने फोटो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “यदि कोई सिलीकॉन वैली में रहता है को प्लीन उसकी मदद करो, वो अद्भुत है, हम डेविड की सहायता कर सकते हैं.”
उसके बाद कई लोगों ने इस तस्वीर को शेयर करना शुरु कर दिया. उसके बाद डेविड के पास नौकरियोंं के ऑफर की लाइन लग गई. डेविड के इस कदम की कई लोगों की सराहना मिली, वहीं सिलीकॉन वैली में नौकरी ना मिलने की वजह के सिलीकॉन वैली की आलोचना भी. इसी के साथ कई लोग जैसमिन की भी तारीफ कर रहे हैं. क्योंकि जैसमिन ने डेविड के फोटो को पोस्ट कर उसकी मदद की लोगों से गुहार लगाई थी.
Today I saw this young homeless man asking for people to take a resume rather than asking for money. If anyone in the Silicon Valley could help him out, that would be amazing. Please RT so we can help David out! pic.twitter.com/ewoE3PKFx7
— FullMakeup Alchemist (@jaysc0) July 27, 2018
बताया जा रहा है कि अब तक डेविड के पास नौकरियों के 200 ऑफर आ चुके हैं. डेविड को कई बड़ी कॉर्पोरेट कंपनियों से नौकरी के ऑफर मिले हैं. कई लोगों ने जैसमिन की जमकर तारीफ की है.
Silicon Valley is a double edged sword. Where it has helped many be successful at the same time many have become homeless or are having a difficult time to survive. I feel this man's pain.
— Zubair Maqsood (@ZubairMaqsood11) July 28, 2018
With all this experience how doesn’t he have a job? https://t.co/X8AnQ64dZ9
— Cuzzo (@SimplyPut_Lex) July 28, 2018
To graduate from Texas A&M and be homeless, slanging resumes on the corner.
— Sekai Farai (@SekaiFarai) July 28, 2018
This country has failed him. https://t.co/Ens2iTXfHD
डेविड ने एनबीसी को बताया कि वो एक बेहतर नौकरी के अवसर की तलाश में है. वो कैलिफोर्नियां आने से पहले ऑस्टिन में काम करता था. डेविड ने बताया कि उन्हें किसी से पैसे लेने की जरूरत नहीं है बल्कि वो अपने लिए एक अच्छी नौकरी चाहते हैं.उनका कहना है कि फ्रीलांस मार्केट में गिरावट की वजह से उनके पास पैसे नहीं बचे. इसलिए वो घर किराए पर नहीं ले सकते और अपनी कार का बाहर ही रह रहे हैं.
ये भी पढ़ें- रिलेशनशिप में हैं अनंत अंबानी और राधिका! तस्वीर ने सोशल मीडिया में मचाया तहलका
First published: 30 July 2018, 18:28 IST