Viral Video: चलती कार के शीशे पर आ गया खतरनाक सांप, वीडियो में देखें फिर हुआ क्या

Viral Stories: सांप को देखकर हर कोई भाग खड़ा होता है. लेकिन कई बार हालात ऐसे हो जाते हैं जब सांप अचानक से आपके सामने आ जाए तो आपकी चीख निकल जाती है. ऐसी एक घटना अमेरिका के कंसास में घटी जब एक सांप चलती कार के शीशे पर आ गया. इस घटना का वीडियो कार में बैठे शख्स ने बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. ये वायरल वीडियो इसी साल जुलाई महीने का है. इस वीडियो को देखकर आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे.
दरअसल, सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. जिसमें एक सांप कार के शीशे पर चढ़ने की कोशिश कर रहा है. ये घटना अमेरिका के कंसास की बताई जा गई थी. जहां क्रिस हेंडरसन नाम का एक शख्स अपनी गाड़ी से कहीं जा रहा था. इसी दौरान चलती कार के सामने वाले शीशे पर अचानक से एक सांप आ गया. उसके बाद इस सांप ने कार में घुसने की बहुत कोशिश की. हालांकि कार में बैठे शख्स को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
क्योंकि इस शख्स ने गाड़ी के सभी शीशे बंद कर रखे थे. जिसके चलते सांप कार में अंदर नहीं घुस पाया. हालांकि गाड़ी चला रहे क्रिस हेंडरसन जहरीले सांप को देखकर बुरी तरह से डर गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक से एक सांप कार के आगे वाले शीशे पर आ जाता है और ड्राइवर साइट वाली विंडो से कार में घुसने की कोशिश करता है.
Heres part 1 😂 pic.twitter.com/TIyzIwfG3h
— Kaedo⚔️ (@KingCaedo) June 26, 2019
लेकिन शीशा बंद होने की वजह से वह कार में नहीं घुस पाता हालांकि इस दौरान क्रिस हेंडरसन सांप का वीडियो बना लेते हैं. सांप कार में घुसकर हेंडरसन को डसने की बहुत कोशिश करता है लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाता और हेंडरसन कार ड्राइव करते रहते हैं.
So this happened today 😂 pic.twitter.com/ARLSr5NtQ2
— Kaedo⚔️ (@KingCaedo) June 26, 2019
वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप काफी देर तक कार में घुसने की कोशिश करता रहता है लेकिन वह कामयाब नहीं होता. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सांप कार के शीशे पर तेजी से रेंग रहा है. हालांकि कुछ देर बाद सांप कार के शीशे से फिसल जाता है, लेकिन वह फिर से अपनी पकड़ बना लेता है और कार की विंडो से सामने आ जाता है. सांप को कार के शीशे से उतारने के लिए हेंडरसन ने कार की वाइपर का इस्तेमाल किया. वाइपर के इस्तेमाल से सांप को कार से अलग हो जाता है और कुछ देर बाद नीचे गिर जाता है.
इस व्यक्ति के कान से निकली ऐसी चीज जिसे देखकर डॉक्टर भी रह गए दंग
बिना बिजली से चलने वाले हीटर के बारे में जानते हैं आप
इस शख्स को लगातार हो रही थी खांसी, डॉक्टर ने शरीर से निकाला 2 जोंक