दो टाइगर के बीच हुई भयंकर जंग, वीडियो में देखें कैसे दहाड़ से गूंज उठा जंगल

जंगल में कई बार मांसाहारी और खूंखार जानवर (Animal) भी आपस में भिड़ जाते हैं, कई बार तो ये लड़ाई (Fight) इतनी भयानक होती है कि इसमें दोनों में से एक की जान तक चली जाती है. दो जानवरों की लड़ाई का एक ऐसा ही वीडियो (Viral Video) इनदिनों सोशल मीडिया (Social Media) में तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है. जिसमें दो टाइगरों (Two Tigers) को लड़ते देखा जा सकता है. दोनों की लड़ाई इतनी भयंकर थी कि पूरा जंगल (Jungle) उनकी दहाड़ से दहल उठा.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी गौरव शर्मा (Gaurav Sharma) ने अपने ट्विटर हैंडल (Twitter Handle) से पिछले महीने शेयर किया था. वी़डियो (Video) को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पेंच का एक पुराना वीडियो. दो नर बाघों की लड़ाई.
आपको बाघ की गर्जना का कुछ एहसास होगा जो जंगली में बाघों की मौत का एक बड़ा कारण भी है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल के बीच से एक रास्ता गुजर रहा है रास्ते को दोनों ओर कुछ गाड़ियां खड़ी दिख रही है. इन्हीं गाड़ियों के बीच में दो टाइगर आपस में लड़ रहे हैं. दोनों की दहाड़ से जंगल गूंज रहा है. दोनों टाइगर इतने गुस्से में हैं कि वह अपने पिछले दो पैरों पर खड़े होकर एक दूसरे से लड़ने लगते हैं.
An old video from Pench, MP, of two male tigers fighting. Play with speakers plugged in, you will get some feel of tiger roaring and also reason for majority tigers' death in wild. pic.twitter.com/aK3D0DHoeM
— Gaurav Sharma, IFS (@GauravSharmaIFS) December 2, 2020
पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था बंदर का बच्चा, वीडियो में देखें मां ने पैर पकड़कर खींचा से हुआ क्या
देखते ही देखते दोनों एक दूसरे को जमीन पर पटक देते हैं और एक दूसरे खो काटने की कोशिश करते हैं. वीडियो को अब तक सिर्फ 1200 व्यूज मिले हैं. वहीं 78 यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक भी किया है. इसके अलावा इस वीडियो को 14 बार रिट्वीट भी किया जा चुका है.
हाथी को आया गुस्ता तो सड़क से गुजर रहे बाइक सवार को ऐसे पटका, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
First published: 13 January 2021, 20:08 IST